Advertisement
एसडीपीओ ने सरकार को लिखा पत्र, सीआइडी जांच की अनुशंसा
मधुपुर: करौं थाना क्षेत्र के भितिया नावाडीह में धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक सामान फेंके जाने की जांच सीआइडी से करायी जा सकती है. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने एसपी के माध्यम से सरकार को पत्र लिखा है. बताते चलें कि पिछले अप्रैल माह से अब तक बघनाडीह व बारा पंचायत के कुछ […]
मधुपुर: करौं थाना क्षेत्र के भितिया नावाडीह में धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक सामान फेंके जाने की जांच सीआइडी से करायी जा सकती है. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने एसपी के माध्यम से सरकार को पत्र लिखा है. बताते चलें कि पिछले अप्रैल माह से अब तक बघनाडीह व बारा पंचायत के कुछ धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा पांच बार आपत्तिजनक सामान फेंक कर धार्मिक भावना भड़काने का प्रयास किया गया है. असामाजिक तत्व इस काम के लिए रात का समय चुनते हैं. जिस कारण इसका उदभेदन अब तक पुलिस नहीं कर पायी है. रविवार को लोगों ने सीआइडी जांच की मांग प्रशासन से की थी.
अलग-अलग टीम बनाकर रखी जा रही निगरानी
घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में लगातार दूसरे दिन भी दंडाधिकारी व पुलिस बल कैंप कर रही है. इसके अलावे अलग-अलग टीम बना कर अधिकारी व पुलिस बल आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों की भी निगरानी कर रही है. प्रशासन ने ग्रामीणों से भी समिति बना कर रात को धार्मिक स्थलों की निगरानी में सहयोग की अपील की है. कई जगह ग्रामीण सहयोग भी कर रहे है. रविवार की घटना को लेकर करौं थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. चौकीदार समेत एक अन्य ग्रामीण से पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है.
कहते हैं एसडीपीओ
धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान फेंके जाने की घटना की सीआइडी जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पत्र भेजा जा रहा है.
अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ, मधुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement