21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्रिमिनल की तलाश में ओड़िशा पुलिस सारठ में, रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर के खाते से उड़ाये 27 लाख

सारठ: सारठ के झगराही गांव के प्रमोद मंडल, पिता बद्री मंडल पर साइबर क्राइम के जरिये ओड़िशा में एनटीपीसी से सेवानिवृत्त एक डिप्टी मैनेजर से 26 लाख 91 हजार 736 रुपये ठगी करने का आरोप लगा है. ठगी को लेकर ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव थाने के पुलिस निरीक्षक देवी प्रसाद दास एवं एसआइ […]

सारठ: सारठ के झगराही गांव के प्रमोद मंडल, पिता बद्री मंडल पर साइबर क्राइम के जरिये ओड़िशा में एनटीपीसी से सेवानिवृत्त एक डिप्टी मैनेजर से 26 लाख 91 हजार 736 रुपये ठगी करने का आरोप लगा है. ठगी को लेकर ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव थाने के पुलिस निरीक्षक देवी प्रसाद दास एवं एसआइ विजय कुमार सिंह दल बल के साथ सारठ थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि बड़गांव थाना क्षेत्र के नेशनल थर्मल पावर प्लांट के सेवानिवृत्त डिप्टी मैनेजर श्याम सुंदर नायक ने इस बाबत बड़गांव थाना कांड संख्या 131/2017 दर्ज कराया है.

जिसमें बताया गया है कि सेवानिवृत्ति के बाद बैंक मे उनकी रिटायरमेंट की राशि आयी थी. मोबाइल फोन से अपने को बैंक अधिकारी बता कर एक व्यक्ति ने खाते व एटीएम संबंधित जानकारी ली. उसके बाद दो किश्तों में खाते से पूरी राशि का ट्रांसफर अन्य खाते में हो गया. बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि राशि से ऑनलाइन खरीदारी कर ली गयी है. पुलिस अनुसंधान में सारठ थाना क्षेत्र के झगराही गांव के इस युवक का नाम आया है. पुलिस छापेमारी करने की तैयारी में जुटी है.

झगराही गांव बना साइबर क्राइम की पाठशाला
सारठ थाना क्षेत्र के कई गांव साइबर क्राइम का गढ़ बन गये हैं. जिसमें झगराही धंघे की पाठशाला हो गया है. कई युवा इस धंघे से जुड़ कर लाखों की ठगी कर आलीशान घर बना चुके हैं. सारठ थाना क्षेत्र के बसाहाटांड़, उबिया, लकड़ाखोंदा, बरमसिया, नया खरना, रानीबांध, ढोडोडुमर, बगड़बरा समेत कई गांव साइबर क्राइम का अड्डा बनते जा रहे हैं. जिससे नये-नये युवक पढ़ाई छोड़ कर इस धंघे मे शामिल हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें