जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार गांव के अनूप ततवा अपने परिजनों के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी क्रम में गांव के कुछ लोगों ने खेत में बनी मेड़ को काटकर अपने केत में मिला लिया. जिसे पूछने पर सभी उग्र हो गये और सभी ने मिलकर अनूप, उनकी पत्नी हिरनी देवी व ठाकुर ततवा के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस ने उसे जसीडीह सीएचसी में इलाज के लिये भेज दिया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.