धनबाद से डिलिवरी देने आया था मधुपुर
Advertisement
मधुपुर से सामान देकर लौट रहे व्यवसायी से 80 हजार की लूट
धनबाद से डिलिवरी देने आया था मधुपुर मधुपुर/ नारायणपुर : मधुपुर माल देकर लौट रहे व्यवसायी से गिरिडीह मुख्य मार्ग पर लालचंडी गांव मिसिर पहाड़ी के पास गुरुवार रात दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर 80 हजार रुपये लूट लिये. चार पहिया वाहन चालक तुलसी हांसदा के बयान पर नारायणपुर […]
मधुपुर/ नारायणपुर : मधुपुर माल देकर लौट रहे व्यवसायी से गिरिडीह मुख्य मार्ग पर लालचंडी गांव मिसिर पहाड़ी के पास गुरुवार रात दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर 80 हजार रुपये लूट लिये. चार पहिया वाहन चालक तुलसी हांसदा के बयान पर नारायणपुर थाना में कांड संख्या 148/17 दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. धनबाद जिले के बरवड्डा फ्लावर मिल से आटा, मैदा तथा चोकर लेकर वाहन संख्या बीआर 20 डी 9715 व बीआर 17 जी 5971 देवघर जिले के मधुपुर गया था. यह वाहन प्रतिदिन नारायणपुर मुरलीपहाड़ी के रास्ते मधुपुर माल की डिलिवरी करने जाता है.
गुरुवार को मधुपुर से माल की डिलिवरी कर सभी लौट रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी के लालचंडी मोड़ पर अज्ञात दो मोटर साइकिल सवार ने वाहन संख्या बीआर 20 डी 9715 को रोका. अपराधी अपाची गाड़ी पर दो अपराधी व पल्सर पर एक अपराधी सवार थे. एक बाइक से उतरा और चालक मुलसी के पास पहुंचा और उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. रुपये की मांग करने लगे. नहीं देने पर दूसरा मोटर साइकिल सवार उतरा और मारपीट करने लगा. तभी दूसरा वाहन बीआर 17 जी 5971 भी आकर रूक गयी. दूसरे वाहन चालक बीरबल हांसदा के साथ भी मारपीट करने लगा. अपराधी ने चालक से थैले में रखा कुल 80 हजार रुपये छीन लिया. अपराधी जाते-जाते काला रंग का बैग भी छिन लिया. बैग में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा दो मोबाइल था. जानकारी के अनुसार आटा व्यापारी धनबाद जिले के वासेपुर निवासी अख्तर अंसारी है. उसका प्रतिदिन धनबाद, गोविंदपुर, करमदाहा, पांडेडीह होते हुए मुरलीपहाड़ी के रास्ते मधुपुर में ताल डिलिवरी का काम है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement