प्रभात खबर अभियान मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने लिया संकल्प, लोगों से भी की अपील
मधुपुर : प्रभात खबर के जागरुकता अभियान ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, थैला लेकर जाओ बाजार’ के साथ मदर्स इंटरनेशनल अकादमी के छात्र-छात्रा व शिक्षक भी जुड़ गये हैं. उन्होंने इस अभियान की सराहना की है. विद्यालय परिवार ने गुरूवार को पॉलिथीन बहिष्कार का संकल्प लिया. कहा कि पॉलिथीन सेहत व पर्यावरण के लिए खतरनाक है. वे इसका बहिष्कार करेंगे. इस पर रोक लगाने के लिए दूसरों को भी जागरूक करेंगे.
छात्र-छात्राओं ने लोगों से भी अपील की कि जब भी बाजार जायें हाथ में थैला कर ले जायें. विद्यालय निदेशक मनोज कलबलिया के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाले नुकसान पर अपने विचार रखे.