प्रभात खबर आपके द्वार. ग्रामीणों ने रखी समस्या
Advertisement
फसल बीमा का लाभ नहीं जर्जर तार से बिजली आपूर्ति
प्रभात खबर आपके द्वार. ग्रामीणों ने रखी समस्या जर्जर सड़क पर बहता है नालों का गंदा पानी सड़क हो जाती है कीचड़मय, इस पर चलना बनी मजबूरी मारगोमुंडा : प्रखंड के कानो पंचायत में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने […]
जर्जर सड़क पर बहता है नालों का गंदा पानी
सड़क हो जाती है कीचड़मय, इस पर चलना बनी मजबूरी
मारगोमुंडा : प्रखंड के कानो पंचायत में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई गांवों में जर्जर बिजली का तार रहने के कारण विद्युत आपूर्ति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया कि 2014-15 व 16-17 में किये गये फसल बीमा का लाभ भी अब तक नहीं मिला है. जिसके कारण किसानों को खेती करने में इस वर्ष भारी परेशानी उठानी पड़ी है. वहीं क्षेत्र के किसान फसल बीमा कराने से कतरा रहे हैं. बताया कि नालों के अभाव में गंदा पानी सड़क पर बह रहा है.
पंचायत फैक्ट फाइल
पंचायत की कुल आबादी छह हजार है. वार्ड की संख्या 12 है. पंचायत में एक उच्च विद्यालय, तीन मध्य विद्यालय व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की संख्या पांच है. इसके अलावा छह आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. पंचायत में 5 गांव हैं. जिसमें कानो, मारनी, मकनपुर, बनडबरा, बरमसिया शामिल हैं.
कानो पंचायत में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है.
-उत्तम केशरी
कानो पावर सब स्टेशन खुल जाने के बाद भी क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है. जर्जर विद्युत तार से बिजली आपूर्ति बाधित होती रहती है.
– रफीक अंसारी
गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बीमार व गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
– इरफान अंसारी
पंचायती राज में भी कुंभकारो की स्थिति दयनीय है. सरकार आर्थिक सहायता नहीं देने से स्थिति जस की तस बनी हुई है.
– भागीरथ पंडित
जनप्रतिनिधियों ने कहा
पंचायत में कई योजना चलायी जा रही है. जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने की दिशा में पहल की जायेगी. पंचायत में बुनियादी सुविधा सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है.
– मकसूद अंसारी, मुखिया
पंचायत में जो भी काम शेष बचा हुआ है उसे अविलंब ग्रामीणों के सहयोग से पूरा किया जायेगा. ग्रामीणों की समस्या दूर करने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.
– रबीउल्लाह अंसारी, उप मुखिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement