रामगढ़ : गोड्डा जिला में कोर्ट कैम्पस कारा में तैनात एक पुलिस जवान की पत्नी भाग गयी है. वह भी घर से नकदी व सामान लेकर. पुलिस जवान रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया गांव का ही रहने वाला है. उसका नाम मुन्नाशंकर मरांडी है. उसने अपनी पत्नी शीला देहरिन पर आरोप लगाया है कि उसकी अनुपस्थिति में वह घर से टेलीविजन, बर्तन व नकदी समेत लगभग 15-20 हजार रुपये के सामान घर से लेकर अपने मायके भाग गयी है. उसने अपनी पत्नी की यह शिकायत गोड्डा एसपी से की थी.
गोड्डा एसपी के आदेश पर गोड्डा जिला बल के दीनबंधु प्रसाद ने रामगढ़ पुलिस के साथ पथरिया गांव पहुंच कर जांच की. बताया कि मुन्ना शंकर मरांडी ने अंतरजातीय विवाह की थी. जांच कर रहे पदाधिकारी ने यह भी बताया कि मुन्ना शंकर मरांडी की पत्नी दो माह पूर्व अपने पति पर बेवजह मारने-पीटने के अलावा खाना कपड़ा नहीं देने तथा प्रताड़ित करने की शिकायत गोड्डा एसपी से कर चुकी है.