Advertisement
श्रावणी मेला का चौथा दिन: गुरुवार को 1.15 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, कांवरिया पथ पर बढ़ी कांवरियों की रफ्तार
देवघर: श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथधाम तथा बासुकिनाथधाम में कांवरियों का प्रवाह बढ़ता जा रहा है. कांवरिया पथ पर बोल बम के जयकारे के साथ कांवरिये दिन-रात आगे बाबाधाम की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि चार दिनों में सिर्फ सोमवार को कांवरियों की अधिक भीड़ दिखी. शेष दिनों में दिन भर कांवरियों को […]
देवघर: श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथधाम तथा बासुकिनाथधाम में कांवरियों का प्रवाह बढ़ता जा रहा है. कांवरिया पथ पर बोल बम के जयकारे के साथ कांवरिये दिन-रात आगे बाबाधाम की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि चार दिनों में सिर्फ सोमवार को कांवरियों की अधिक भीड़ दिखी. शेष दिनों में दिन भर कांवरियों को सीधे नेहरू पार्क से प्रवेश मिल रहा है.
चौथे दिन जिला प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसके अनुसार प्रशासन का दावा है कि चौथे दिन 1.15 लाख कांवरियों ने प्रवेश पत्र लिया. लगभग इतने ही लोगों ने जलार्पण भी किया. जबकि बासुकिनाथ प्रशासन ने 54 हजार कांवरियों के जलाभिषेक करने की जानकारी दी है. बाबाधाम में 2775 श्रद्धालुओं और बासुकिनाथ में 1014 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन से जलार्पण किया.
सुबह चार बजे से आम भक्तों के लिए शुरू हुअा जलार्पण
बाबा मंदिर में सुबह चार बजे आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ. इससे पूर्व जलार्पण के लिए श्रद्धालु बुधवार की अर्द्धधरात्रि से ही कतारबद्ध रहे. जलार्पण करने वाले कांवरियों की कतार रात्रि 2:30 बजे तक जहां सरकार भवन और बरमसिया चौक के बीच थी, वहीं सुबह पांच बजे कतार सिमट कर बीएड कॉलेज पहुंच गयी. साथ ही बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले कांवरियों की कतार सुबह 3:30 बजे मंदिर के पश्चिम गेट से होते हुए नाथबाड़ी तक थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement