23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबार: जीएसटी से ढुलाई मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट, रोड सेल की कोयला ढुलाई प्रभावित

चितरा: पूरे देश में जीएसटी लागू होने के बाद से एसपी माइंस चितरा कोलियरी में रोड सेल के तहत होने वाली कोयला ढुलाई में काफी कमी आई है. जिससे कोयला लोडिंग कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों, कोयला व्यवसायियों व अखड़ा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हे आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही […]

चितरा: पूरे देश में जीएसटी लागू होने के बाद से एसपी माइंस चितरा कोलियरी में रोड सेल के तहत होने वाली कोयला ढुलाई में काफी कमी आई है. जिससे कोयला लोडिंग कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों, कोयला व्यवसायियों व अखड़ा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हे आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. इस संबंध में अखड़ा मजदूर संघ के जयराम रजक, प्रशांत दत्ता, मुन्ना मिश्रा, हीरा यादव, प्रकाश यादव व जुगनू यादव आदि ने बातचीत करते हुए कहा कि जीएसटी लागू होने से चितरा कोलियरी में कम ट्रक कोयला लेने के लिए आ रहे हैं. जिस कारण वे लोग ट्रकों में कोयला लोड नहीं करा पा रहे हैं.

उन्हें आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक पीके सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि कोयला व्यवसायी अपना-अपना जीएसटी नंबर लेने में लगे हुए हैं. जब जीएसटी नंबर प्राप्त कर लेंगे तो स्वतः कोयला लेने के लिए पहुंचेंगे. यह भी कहा कि रोड सेल के तहत एक महीना में लगभग 30 हजार टन कोयला बेचना है.

वह एक महीना में पूरा हो जायेगा. इससे कोलियरी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी में निबंधन की प्रक्रिया को लेकर व्यवसायियों में कई आशंकाएं हैं. वे इसे अभी समझ रहे हैं. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी. उसके बाद कोयला व्यवसाय भी सामान्य हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें