23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषैला पदार्थ खाने से युवक की मौत, हत्या का आरोप

देवघर: विषैला पदार्थ खाने के बाद इलाज के दौरान कुंडा थाना क्षेत्र के नवाडीह बलियाचौकी निवासी किशन कुमार जायसवाल (32) की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के पिता प्रेम कुमार जायसवाल ने कुंडा थाना की पुलिस को बयान देकर पुत्र को जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. कुंडा पुलिस ने प्रेम […]

देवघर: विषैला पदार्थ खाने के बाद इलाज के दौरान कुंडा थाना क्षेत्र के नवाडीह बलियाचौकी निवासी किशन कुमार जायसवाल (32) की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के पिता प्रेम कुमार जायसवाल ने कुंडा थाना की पुलिस को बयान देकर पुत्र को जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. कुंडा पुलिस ने प्रेम कुमार के बयान को कार्रवाई के लिए मोहनपुर थाना को भेज दिया. वहीं किशन के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.

पुलिस को दिये बयान में प्रेम कुमार ने कहा है कि पुत्र किशन की शादी तीन साल पूर्व सारठ थाना क्षेत्र के छाताकुरुम गांव निवासी वर्तमान मोहनपुर थानांतर्गत खिजुरिया में रह रहे रमेश राव की पुत्री रुबी देवी के साथ हुई थी. एक साल बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसे थाना व सामाजिक स्तर से सुलह किया गया था. 10 जुलाई को किशन पत्नी रुबी व एक साल की पुत्री सृष्टि के साथ खिजुरिया गया था. रात्रि करीब 11 बजे वहां से सूचना दी गयी कि किशन सदर अस्पताल में भरती है.

पत्नी व परिजनों के साथ प्रेम सदर अस्पताल पहुंचे तो किशन को बेहोशी की हालत में इलाजरत पाया. अहले सुबह करीब चार बजे सदर अस्पताल के डॉक्टर ने किशन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद उसे हिल मैक्स अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में किशन की मौत हो गयी. बयान में प्रेम ने यह भी कहा है कि किशन को उसकी पत्नी रुबी देवी व उसके भाइयों पांडव राव, चंदन राव, नंदन राव, कुंदन राव, रुपेश राव व पांडव की पत्नी ने बहला-फुसला कर घर बुलाया. षडयंत्र कर उन सभी ने जहर खिलाकर किशन की हत्या कर दी. इधर मृतक की पत्नी रुबी देवी ने पति किशन को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित किये जाने की एक शिकायत नगर थाना में दी है. पति की हत्या के लिए रुबी ने अपने ससुराल वालों को जिम्मेवार ठहराया है. समाचार लिखे जाने तक मोहनपुर व कुंडा थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें