पुलिस को दिये बयान में प्रेम कुमार ने कहा है कि पुत्र किशन की शादी तीन साल पूर्व सारठ थाना क्षेत्र के छाताकुरुम गांव निवासी वर्तमान मोहनपुर थानांतर्गत खिजुरिया में रह रहे रमेश राव की पुत्री रुबी देवी के साथ हुई थी. एक साल बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसे थाना व सामाजिक स्तर से सुलह किया गया था. 10 जुलाई को किशन पत्नी रुबी व एक साल की पुत्री सृष्टि के साथ खिजुरिया गया था. रात्रि करीब 11 बजे वहां से सूचना दी गयी कि किशन सदर अस्पताल में भरती है.
पत्नी व परिजनों के साथ प्रेम सदर अस्पताल पहुंचे तो किशन को बेहोशी की हालत में इलाजरत पाया. अहले सुबह करीब चार बजे सदर अस्पताल के डॉक्टर ने किशन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद उसे हिल मैक्स अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में किशन की मौत हो गयी. बयान में प्रेम ने यह भी कहा है कि किशन को उसकी पत्नी रुबी देवी व उसके भाइयों पांडव राव, चंदन राव, नंदन राव, कुंदन राव, रुपेश राव व पांडव की पत्नी ने बहला-फुसला कर घर बुलाया. षडयंत्र कर उन सभी ने जहर खिलाकर किशन की हत्या कर दी. इधर मृतक की पत्नी रुबी देवी ने पति किशन को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित किये जाने की एक शिकायत नगर थाना में दी है. पति की हत्या के लिए रुबी ने अपने ससुराल वालों को जिम्मेवार ठहराया है. समाचार लिखे जाने तक मोहनपुर व कुंडा थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.