देवघर : सिटी बस की तर्ज पर पर्यटन विभाग की अोर से मेला में आने वाले कांवरिया, श्रद्धालुअों व पर्यटकों की सुविधा के लिए देवघर से बासुकिनाथ के बीच बस सेवा शुरू की जायेगी. जेटीडीसी की अोर से यह सेवा श्रावणी मेला की पहली सोमवारी से शुरू होने की संभावना है. यह जानकारी पर्यटन विभाग, झारखंड(जेटीडीसी)
के महाप्रबंधक राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि बस सेवा शुरू होने से श्रद्धालु व पर्यटक देवघर से चलकर त्रिकुट पहाड़, रोप-वे, घोरमारा पेड़ा बाजार, बासुकिनाथ मंदिर तक सुलभ तरीके से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. भीड़ बढ़ी तो बसों की संख्या में वृद्धि की जायेगी. इस अवसर पर नटराज विहार के प्रबंधक प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.