मधुपुर : शहर के कुंडू बंगला स्थित शिक्षक निर्मल चंद्र तिवारी के घर से चोरों ने 70 हजार नकद समेत दो लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. गृहस्वामी अपनी पुत्री के विवाह समारोह में व्यस्त थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वे अपनी छोटी पुत्री का विवाह घर से कुछ ही दूर स्थित शेखपुरा के एक विवाह भवन में संपन्न करा रहे थे.
इस दौरान पूरे परिवार के सदस्य रात भर वहीं मौजूद रहे. इसी क्रम में चोरों ने उनके सीढ़ी घर व कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और नकद समेत तीन भर के सोने की चेन, दो अंगूठी, चार कान बाली, तीन जोड़ी चांदी की पायल आदि सामान चोरी कर लिया. बताया जाता है कि जेवर शादी संपन्न होने के बाद विवाह में चढ़ाया जाना था. गृहस्वामी के बयान पर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है. बताते चलें कि पिछले कई महीनों से घर का दरवाजा तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह का मधुपुर में आतंक बना हुआ है.