देवघर: नगर कल्याणार्थ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में आयोजित मां गंवाली पूजा धूमधाम से की गयी. मां की पूजा में हजारों भक्त शामिल हुए. इसके साथ ही गुरुवार से शहर खुल गया. अब स्थानीय श्रद्धालु देवघर से बाहर जा सकेंगे.
गुरुवार से महाप्रसाद सिंदूर वितरण किया जायेगा. इस संबंध में महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने बताया कि मंदिर सिंह दरवाजा से भक्तों के बीच सिंदूर वितरण किया जायेगा.
भक्त अपनी सुविधानुसार आकर सिंदूर प्राप्त कर सकते हैं. अपने साथ रसीद अवश्य लावें. रसीद दिखा कर प्रसाद पा सकते हैं. श्री ठाकुर ने शांतिपूर्वक पूजा को सफल बनाने के लिए देवघर की जनता, मीडियाकर्मी व जिला प्रशासन को धन्यवाद दी है. पूजा को सफल बनाने में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, मंत्री नितायचांद अंड़ेवार, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, सुरेंद्रनाथ पुरोहितवार, पं मिथलेश झा, कृष्णधन खवाड़े, पप्पू अंड़ेवार, ब्राrाण समाज के अमित परासर, मनीष राज झा, कर्मयोगी समाज के त्रिलोकीनाथ मिश्र, चैतन्य देव महाराज, बाबू सोना श्रृंगारी, दिलीप श्रृंगारी, उपनिषद खवाड़े, घनश्याम मिश्र आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.