देवघर: बुधवार को चुनाव आयोग के डायरेक्टर जेनरल डॉ अक्षय राउत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक टिप्स दिये. मुख्य रूप से उन्होंने तीन बातों पर जोर दिया.
जैसे वोटरों में विश्वास बढ़ाना, उन्हें मोटिवेट करना और उन्हें मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रोत्साहित करने जैसी मूल बातों की जानकारी दी. डॉ राउत ने कहा कि जहां-जहां 40} से कम मतदान हुआ, उन बूथों पर वोट प्रतिशत कैसे बढ़े, इसके लिए काम करने की जरूरत है. सभी बूथों पर ऐसा माहौल तैयार करें, मतदातओं को प्रोत्साहित करें ताकि 70} से कम मतदान इस बार न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाये जायें.
भयमुक्त वातावरण तैयार करें, पिछली बार 40 फीसदी से कम वोट जहां-जहां पड़ा, वहां सेक्टर अफसर को लेकर जायें, वोटरों से बात करें उनमें वोट डालने के लिए विश्वास बढ़ायें. जहां दबंग किस्म के लोग वोट देने से लोगों को रोकते हैं, वैसे जगहों पर पुलिस का सहयोग लेकर निरोधात्मक कार्रवाई कर, भयमुक्त माहौल तैयार करें.
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में देवघर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार, डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, एसडीओ जय ज्योति सामंता, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी रॉय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.