27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम का फरार आरोपित रामविलास 17 माह बाद गिरफ्तार

सारठ: 17 महीने के बाद सारठ पुलिस ने साइबर क्राइम के फरार आरोपित रामविलास मंडल को सारठ स्कूल के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही रामविलास को पकड़ने में सफल रही. पालोजोरी के डूमरकोला निवासी रामविलास मंडल झगराही स्थित अपने मामा घर में रहता […]

सारठ: 17 महीने के बाद सारठ पुलिस ने साइबर क्राइम के फरार आरोपित रामविलास मंडल को सारठ स्कूल के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही रामविलास को पकड़ने में सफल रही. पालोजोरी के डूमरकोला निवासी रामविलास मंडल झगराही स्थित अपने मामा घर में रहता था. बता दें कि सात जनवरी 2016 को जामताड़ा में साइबर क्राइम के पकड़े गये आरोपित प्रह्लाद मंडल व रामकिशोर मंडल की निशानदेही पर उसे लेकर दिल्ली व सारठ पुलिस संयुक्त रूप से झगराही गांव पहुंची थी.
यहां से आरोपित रामविलास मंडल को हिरासत में लेकर पुलिस ले ही जा रही थी कि अचानक ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर ना केवल रामविलास बल्कि प्रह्लाद मंडल व रामकिशोर मंडल को भी भगा दिया था. किसी तरह दिल्ली व सारठ पुलिस वहां से बचकर निकली. एएसआइ बीआर पाल ने बताया कि पुलिस पर हमला कर आरोपितों को भगाने के मामले में थाना कांड संख्या 11/2016 धारा 134, 323, 353, 232, 125, 188, 506 दर्ज किया था.
इनकी तलाश जारी
पुलिस अन्य आरोपित बंगाली मंडल, गोविंद मंडल, प्रह्लाद मंडल व तीनों की पत्नी, मणीलाल मंडल, रामकिशोर मंडल, राहुल मंडल, राजेश मंडल, सुबोध मंडल की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही नामजद आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें