उस विद्यालय को आदर्श घोषित करते हुए आधारभूत संरचना मजबूत करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के लिए दक्ष शिक्षकों को बहाल करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षकों को बुनियाद कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अविलंब प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण के पहले एवं प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों का टेस्ट लिया जायेगा.
टेस्ट रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जायेगी. 15 अगस्त के बाद जिलास्तर पर शिक्षकों का टेस्ट लिया जायेगा. इससे विभाग आकलन कर पायेगा कि शिक्षकों को दिया गया बुनियाद प्रशिक्षण कितना कारगर हुआ.