28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज सिंह पर यौन शोषण का आरोप

देवघर: दोपहर बाद एक महिला नगर थाना पहुंची व शहर के विश्वनाथ भवन में रहने वाले मनोज सिंह नामक एक व्यक्ति पर एक लंबे समय से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. महिला पटना की रहनेवाली है. पीड़िता ने लिखित बयान में कहा है कि, 15-20 वर्ष पूर्व श्रवणी मेले […]

देवघर: दोपहर बाद एक महिला नगर थाना पहुंची व शहर के विश्वनाथ भवन में रहने वाले मनोज सिंह नामक एक व्यक्ति पर एक लंबे समय से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. महिला पटना की रहनेवाली है. पीड़िता ने लिखित बयान में कहा है कि, 15-20 वर्ष पूर्व श्रवणी मेले के दौरान वह हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के प्रोडक्ट के प्रचार-प्रसार के लिए देवघर आयी थी.

कैसे हुई जान-पहचान
प्रचार प्रसार के दौरान सरिता होटल के समीप ठहरने के कारण पास के विश्वनाथ भवन में रहने वाले मनोज सिंह के साथ जान-पहचान बढ़ गयी. पता -ठिकाना लेकर मेला समाप्त होने के बाद मनोज पटना स्थित घर आने-जाने लगे. यह देख उनके पूर्व पति राजेश प्रसाद ने भी दूसरी शादी रचा ली. इससे दुखी महिला ने मनोज पर दबाव बनाया तो उसने बाबा मंदिर में शादी की.

इस बीच मनोज लगातार पटना आने-जाने लगा. इधर, दो-तीन पूर्व घर मनोज सिंह पटना पहुंचा. वहां पहुंच कर बेल कराने की बात कह कर पैसे का डिमांड किया. न देने पर पहले बकझक किया बाद में बिना बताये घर के कमरे में रखे स्वर्ण आभूषण लेकर देवघर आ गया.

जब महिला देवघर पहुंची तो मनोज के घर संपर्क साधा. तो बेटे विक्की सिंह व पत्नी रूबी देवी ने घर आने पर जान मारने की धमकी दी. इससे चिंतित होकर नगर थाना पहुंची व दुखड़ा सुनाया व लिखित शिकायत कर मनोज सिंह पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में बयान कलम बद्ध कराया. पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए पटना स्थित कदमकुआं थाना भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें