अपील. नगर थाना में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक
Advertisement
अफवाह पर ध्यान नहीं दें भाईचारा के साथ मनायें ईद
अपील. नगर थाना में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक पानी, बिजली, यातायात व साफ-सफाई की रहेगी समुचित व्यवस्था अफवाह फैलाने वालों की तुरंत दें सूचना, होगी कार्रवाई दिये गये कई निर्देश देवघर : ईद को लेकर नगर थाना में एसडीओ सुधीर गुप्ता व एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय की मौजूदगी में शांति समिति की […]
पानी, बिजली, यातायात व साफ-सफाई की रहेगी समुचित व्यवस्था
अफवाह फैलाने वालों की तुरंत दें सूचना, होगी कार्रवाई
दिये गये कई निर्देश
देवघर : ईद को लेकर नगर थाना में एसडीओ सुधीर गुप्ता व एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में तय किया गया कि ईद के दिन सुबह आठ बजे पुरनदाहा ईदगाह व साढ़े आठ बजे बड़ी मसजिद में नमाज पढ़ी जायेगी. इन दोनों स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के साथ पानी, बिजली, यातायात व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का आग्रह किया गया. पुलिस-प्रशासन ने शांति माहौल में ईद मनाने व अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
बैठक में कहा गया कि अगर किसी तरह की भ्रम की स्थिति लगे तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को खबर करें ताकि माहौल सौहार्द्रपूर्ण बना रहे. बैठक में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, शाह अब्दुल कादिर इकबाल, अतिकुर रहमान, मो जमीर अंसारी, मु आजम, वाजिद अली, आजाद मियां, समीर अंसारी, सामी खान, मो कौशर, मो साजिद, मो अलाउद्दीन, मो जमालुद्दीन, मो एनुल हक, मो मुबारक, नासिर अहमद, बुलंद परवाज, पप्पू महथा, मिथिलेश महथा, गुजा महथा, इम्तियाज शेख, आबिद आलम व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement