झारखंड जैसे अर्द्ध विकसित राज्य में 100 फीसदी होल्डिंग टैक्स किस आधार पर तय किया जाता है. यह सेवा उद्योग है, संताल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्र में 10 से 20 फीसदी व्यवसाय चलता है. इसके बाद 100 फीसदी टैक्स की बात करना अनुचित है.
जीएसटी से संबंधित लाइसेंस लेना होटल व्यवसायियों को जरूरी बताया गया. व्यवसायियों ने शहर में चरमरायी विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की. बिजली की समस्या का प्रभाव होटल व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. पानी टैक्स पर चर्चा करते हुए नगर निगम से समुचित व्यवस्था कराने की मांग की गयी. बैठक में सचिव प्रो. अनिल झा, वरिष्ठ सदस्य जीवन प्रकाश, दिलीप नेवर, सचिन मिश्रा, सुशील कुमार, राजेेश झा, रोहित यादव, ललन सिंह,सुभाष, किशन आदि थे.