इस संदर्भ में विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना में लापरवाही का मामला सामने आ सकता है. कहा कि स्वीच से पाइप जुड़ा हुआ रहता है, जो गल गया था.
Advertisement
डाबर ग्राम में करंट से बिजली कर्मी गंभीर रूप से जख्मी
देवघर : जसीडीह पावर सब स्टेशन में बुधवार को करंट लगने से एक दैनिक भोगी बिजली कर्मचारी बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया. विभागीय कर्मियों की मदद से उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने दैनिक कर्मी संजीत कुमार साजन(25) को प्राथमिक उपचार के बाद आइसीयू में […]
देवघर : जसीडीह पावर सब स्टेशन में बुधवार को करंट लगने से एक दैनिक भोगी बिजली कर्मचारी बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया. विभागीय कर्मियों की मदद से उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने दैनिक कर्मी संजीत कुमार साजन(25) को प्राथमिक उपचार के बाद आइसीयू में भरती कराया. संजीत, समस्तीपुर के चोचाही थाना अंतर्गत भरपूरा गांव के रहने वाले हैं. प्रशिक्षण के लिए उनकी ड्यूटी जसीडीह सब स्टेशन में लगी है. ब्रेकर का स्वीच ऑफ कर वह काम करने के क्रम में संजीत को करंट का जोरदार झटका लगा और वह गिर पड़ा. घटना में उसके दोनों हथेलियों की अंगुली व पैर बुरी तरह से झुलस गया.
इस संदर्भ में विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना में लापरवाही का मामला सामने आ सकता है. कहा कि स्वीच से पाइप जुड़ा हुआ रहता है, जो गल गया था.
स्वीच काटने में जर्क हुआ और गला हुआ पाइप टूटकर चैनल के संपर्क में आ गया और करंट प्रवाहित हो गया. स्वीच काटने के दौरान कर्मी ने हैंड गलब्स तो लिया था, लेकिन उसे पहना नहीं था. अगर वह दस्ताना पहना होता तो यह घटना टल सकती थी.
दिये जांच के आदेश
सूचना पाकर विद्युत एरिया बोर्ड, दुमका के जीएम राम उदगार महतो ने सदर अस्पताल पहुंचकर कर्मी का हालचाल जाना और कहा कि इसके लिए जो भी दोषी हैं उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने मामले में अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता को जांच कर तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये हैं. मौके पर कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद व अन्य पदादिकारी भी साथ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement