30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ कार्यालय से संचालित होगी दिव्यांग पेंशन योजना

मधुपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अवध प्रसाद भैया की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्व प्रथम सीओ संतोष कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि अब से दिव्यांग पेंशन योजना सीडीपीओ कार्यालय से क्रियान्वित होगी. बैठक में शिक्षा विभाग की […]

मधुपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अवध प्रसाद भैया की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्व प्रथम सीओ संतोष कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि अब से दिव्यांग पेंशन योजना सीडीपीओ कार्यालय से क्रियान्वित होगी. बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा में कक्षा 6-7 के छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण किया जा चुका है.

पेयजल व स्वच्छता विभाग से संबंधित मामलो में विभाग के कनीय अभियंता मणिकांत ने बताया कि मधुपुर प्रखंड में कुल 2350 चापानल हैं. जिनमें से 1874 सिर्फ पीएचइडी विभाग के हैं. बताया कि अन्य विभागों द्वारा लगाये गये चापानलों की मरम्मती विभाग द्वारा नहीं की गयी है. लेकिन परस्थिति के अनुरूप इनकी मरम्मती विभाग द्वारा करायी जाती है.

शौचालय की समीक्षा में बताया कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विभाग द्वारा लाभुकों को प्रोत्साहन राशि देकर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. सहकारिता पदाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि फसल बीमा का कार्य प्रारंभ हो चुका है. प्रतिदिन प्रतिवेदन देने का निर्देश भी दिया गया है.

धान बीज में स्वर्णा धान का बीज किसानों को वितरित करने के लिए 50 क्विंटल आवंटित किया गया है. लेकिन 25 क्विंटल ही अब तक विभाग द्वारा दिया गया है. इसके अलावा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष अवनी भूषण, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीओ अनिता सोरेन, सीडीपीओ रूपम कुमारी, कल्याण पदाधिकारी लाल बहादुर साह, पीएचइडी मणिकांत, जेइ दिलीप यादव, जेएसएस विमल कुमार राउत, बीपीओ उदय शंकर राय, डा. रंजन झा, महिला प्रसार पदाधिकारी निभा वर्मा, जेइ प्रेम प्रकाश यादव, वैभव कुणाल, मो मकसूद आलम, राजेंद्र दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें