शिकायतकर्ता ने घटना के संदर्भ में समधी भीम पंडित, दामाद राम पंडित के अलावा भैसुर एवं सास पर अपनी बेटी को लापता कर देने का आरोप लगाया. थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को खोजने में मदद करें. बताया कि बेटी के साथ दो वर्ष का दुधमुंहा बच्चा भी दो दिनों से लापता है. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नही चला.
शिकायत के आलोक में थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूछताछ के लिए ससुर भीम पंडित एवं पति राम पंडित हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.