इस दौरान उसके पास थैला में रखा करीब आधा किलो सोना सहित एक सोने की चेन व मोबाइल लूट लिये. इसके बाद सभी अपराधी पोल संख्या 324-326 के पास चेन खींच कर ट्रेन को रोका और उतर कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि काफी अंधेरा होने के कारण अपराधी ट्रेन से उतर कर किस ओर भागे यह पता नहीं चल पाया. इधर, घटना के संबंध में झाझा जीआरपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास घटना हुई है, इसलिए मामला दर्ज कर जसीडीह जीआरपी को भेज दिया है.
Advertisement
हावड़ा-दानापुर एक्स में स्वर्ण व्यवसायी से लूटा लाखों के सोना
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस (अप 12351) के साधारण बोगी में एक स्वर्ण व्यवसायी से अपराधियों ने लाखों रुपये का सोना लूट लिया. घटना गुरुवार की रात करीब दो बजे की है. घटना के बाद ट्रेन के झाझा पहुंचने पर उक्त व्यवसायी ने झाझा जीआरपी थाना को लिखित शिकायत दी […]
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस (अप 12351) के साधारण बोगी में एक स्वर्ण व्यवसायी से अपराधियों ने लाखों रुपये का सोना लूट लिया. घटना गुरुवार की रात करीब दो बजे की है. घटना के बाद ट्रेन के झाझा पहुंचने पर उक्त व्यवसायी ने झाझा जीआरपी थाना को लिखित शिकायत दी है. प्राथमिकी दर्ज कर झाझा जीआरपी ने जसीडीह जीआरपी को भेज दिया है.
घटना के संबंध में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी बिहार के बेगूसराय जिला अंर्तगत बाघ गांव निवासी अदालत ठाकुर ने लिखित शिकायत में बताया कि वे हावड़ा स्टेशन से साधारण बोगी में सवार होकर बेगूसराय जा रहे थे.
ट्रेन पर पहले से सवार थे सभी अपराधी : इसी दौरान गुरुवार की रात करीब 1:50 से 1:55 बजे के बीच जसीडीह स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद अाउटर सिग्नल के समीप जैसे ही पहुंची, ट्रेन में सफर कर रहे लगभग 10 लोगों ने मिलकर मुझे पकड़ लिया. इसके बाद अपराधियों ने मेरी गरदन दबाकर लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे. हो-हल्ला होने पर सभी अपराधियों ने उसका मुंह व गला दबा दिया.
घटना की जानकारी मिली है. झाझा से आवेदन आ गया है. मामले की जांच कर उन अपराधियों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
बिनोद कुमार महतो, डीएसआरपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement