कांड के अनुसंधान का जिम्मा नगर थाना के एसआइ कैलाश कुमार को देते हुए आरोपित मृणाल कांति को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस उसे इलाज के लिए रिनपास रांची भरती कराने ले गयी. नगर पुलिस ने बताया कि उनलोगों ने मृणाल कांति को रिनपास रांची में इलाज के लिए भरती करा दिया और लौट आये.
नगर पुलिस ने बताया कि मृणाल कांति मानसिक रुप से बीमार था. प्राथमिकी में उसकी बहन निशा सिन्हा व बहनोई संजीनंद प्रसाद ने बताया है कि काफी दिनों से मृणाल मानसिक रुप से बीमार है. बराबर गाली-गलौज, धमकी भरा मैसेज आमलोगों को मोबाइल पर भेजकर परेशान करता रहता है. बीते दिनों मृणाल पानी लेने आया था तो उससे बाताबाती हुई थी. उसने बताया था कि पीएम को कुछ नहीं समझता हूं तो तुमलोग को क्या समझूंगा. पीएम को धमकी, अपशब्द व रंगदारी भरा मैसेज भेज चुका हूं.