28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के नाम धमकी भरा एसएमएस भेज कर फैलायी थी सनसनी, आरोपित को पुलिस ने रिनपास में कराया भरती

देवघर: पीएम के नाम गाली-गलौज, रंगदारी व धमकी भरा एसएमएस भेजने वाले पुरनदाहा एसके घोष रोड मुहल्ला निवासी मृणाल कांति के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त मामला एसआइ मो सिराजुद्दीन खान के प्रतिवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 391/17 भादवि की धारा 385, 504, 506 के तहत दर्ज किया गया. कांड […]

देवघर: पीएम के नाम गाली-गलौज, रंगदारी व धमकी भरा एसएमएस भेजने वाले पुरनदाहा एसके घोष रोड मुहल्ला निवासी मृणाल कांति के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त मामला एसआइ मो सिराजुद्दीन खान के प्रतिवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 391/17 भादवि की धारा 385, 504, 506 के तहत दर्ज किया गया.

कांड के अनुसंधान का जिम्मा नगर थाना के एसआइ कैलाश कुमार को देते हुए आरोपित मृणाल कांति को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस उसे इलाज के लिए रिनपास रांची भरती कराने ले गयी. नगर पुलिस ने बताया कि उनलोगों ने मृणाल कांति को रिनपास रांची में इलाज के लिए भरती करा दिया और लौट आये.

नगर पुलिस ने बताया कि मृणाल कांति मानसिक रुप से बीमार था. प्राथमिकी में उसकी बहन निशा सिन्हा व बहनोई संजीनंद प्रसाद ने बताया है कि काफी दिनों से मृणाल मानसिक रुप से बीमार है. बराबर गाली-गलौज, धमकी भरा मैसेज आमलोगों को मोबाइल पर भेजकर परेशान करता रहता है. बीते दिनों मृणाल पानी लेने आया था तो उससे बाताबाती हुई थी. उसने बताया था कि पीएम को कुछ नहीं समझता हूं तो तुमलोग को क्या समझूंगा. पीएम को धमकी, अपशब्द व रंगदारी भरा मैसेज भेज चुका हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें