23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल-झाड़ ने ले ली मासूम गुलाम की जान

पोलोजोरी: असना हाइस्कूल में बिच्छू के डंक से अपनी जान गंवा चुके गुलाम जिलानी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह वर्ग की खिड़की से झांक रहा था. वर्ग के पीछे फैली बड़ी-बड़ी झाड़ियों में सांप-बिच्छुओं के छिपे होने का अंदेशा उसे जरा भी नहीं था. इस घटना ने स्कूल में सफाई व्यवस्था की पोल […]

पोलोजोरी: असना हाइस्कूल में बिच्छू के डंक से अपनी जान गंवा चुके गुलाम जिलानी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह वर्ग की खिड़की से झांक रहा था. वर्ग के पीछे फैली बड़ी-बड़ी झाड़ियों में सांप-बिच्छुओं के छिपे होने का अंदेशा उसे जरा भी नहीं था. इस घटना ने स्कूल में सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. स्कूल प्रशासन पर कई सवाल भी खड़े कर दिये हैं.
बीइइओ ने स्कूल प्रशासन को जंगल-झाड़ काटने और सफाई रखने का कड़ा निर्देश दिया है. असना स्कूल में कहने को तो सामने का हिस्सा काफी साफ-सुथरा है लेकिन वर्ग कक्ष के पीछे के हिस्से में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आयी हैं. वहीं पीछे के हिस्से में झाड़ू नहीं पड़ने से वहां पर कचरा जमा हो गया. इस कचरे व झाड़ियों में जहरीले जीव-जंतु अपना घर बना कर वहीं डेरा भी डाल चुके हैं. स्कूल की पड़ताल करने पर मंगलवार की संध्या लगभग 7.30 बजे स्कूल के वर्ग कक्ष व बाउंड्रीवाल के बीच में काफी कचरा दिखाई दिया. इस खाली हिस्से में खजूर के पेड़ के साथ-साथ कइ तरह की झाड़ी भी उग आयी हैं. इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के अलावा अभिभावकों ने कहा कि वे इस तरह की घटना से काफी मर्माहत हैं. कल ही वे लोग श्रम दान से विद्यालय के पीछे उग आयी झाड़ी व जमा कचरा को साफ करेंगे.
क्या कहते है एसएमसी के अध्यक्ष : इस सबंध में एसएमसी के अध्यक्ष दिवाकर दत्ता ने बताया कि स्कूल के सामने के हिस्से में प्रत्येक दिन सफाई होती है. वहीं पीछे के हिस्से की झाड़ियों को साफ करवाया जाएगा.
क्या कहती हैं बीइइओ : इस संबंध में बीइइओ मारसीला सोरेन ने कहा कि घटना काफी दुःखद है. विद्यालय के हर कमरे में सफाई का निर्देश दिया गया था. वहीं वर्ग कक्ष के पीछे उग आयी झाड़ियों को भी काट कर हटाना चाहिए था. इसके अलावा आगे से इस तरह की घटना न हो इसके लिए पूरे स्कूल परिसर को ही साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया गया है. सभी स्कूलों में इसका कड़ाई से अनुपालन हो. सफाई में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
शव के पहुंचते ही गांव में चीत्कार
मंगलवार की सुबह जैसे ही छात्र का शव पोस्टर्माटम के बाद आसनसोल से उसके गांव पहुंचा, कोहराम मच गया. परिजनों की रोते-बिलखते हालत खराब हो गयी. छात्र की मौत की खबर सुन कर बड़ी संख्या में लोग सांत्वना देने पहुंचे. घटना के तुरंत बाद पंचायत की मुखिया ने स्कूल में सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की हिदायत दी. कहा कि सफाई में कोताही बरतने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें