देवघर. पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा ने मंगलवार को श्रावणी मेला से जुड़ी सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने हदहदिया पुल व नाला, कांवरिया पथ बालू भराई, कोठिया-दुम्मा रोड, दर्दमारा-रिखिया रोड व कुंडा-हिंडोलावरण रोड के चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
दोपहर में सचिव ने विभागीय अभियंता व संबंधित संवेदकों के साथ बैठक कर श्रावणी मेला से जुड़े सभी सड़कों का कार्य 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही कांवरिया पथ में गुणवत्तायुक्त बालू भरने का निर्देश दिया. सचिव ने एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता से श्रावणी मेला में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कोई अन्य सड़कों का प्रस्ताव मांगा.
एसपी ने सत्संग मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण से सड़क बाधित होने की स्थिति में रोहिणी इलाके से वैकल्पिक मार्ग बनाने का सुझाव दिया, इस पर सचिव ने कार्यपालक अभियंता ऐके साहा को रोहिणी में निरीक्षण कर नयी सड़क का प्रस्ताव जल्द भेजने का निर्देश दिया.