मधुपुर : ईद पर्व को लेकर बाजार सजने लगा है. शहर की विभिन्न सडकों पर स्थित दुकानों में लच्छा, इतर, सुरमा, टोपी, सेवई आदि की दर्जनों दुकानें लगने लगी हैं. ईद को लेकर कपड़े के मॉल व दुकानों में भी जमकर खरीदारी चल रही है. पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ गयी है. मुसलिम भाइयों के लिए रमजान-ए-मुबारक इस्लामिक साल का सबसे अव्वल दर्जे का महीना माना जाता है.
इस पाक और खास अहमियत रखने वाले रमजान के महीने में रोजा रखने व इबादत करने वालों के लिए अल्लाह ताला जन्नत का दरवाजा खोल देते हैं. इस दिन पाक परवरदिगार यानी खुदा सबकी गुनाहों को भी माफ कर देतें हैं. अल्लाह ने फरमाया कि रोजा मेरे लिए है और इसका बदला मैं खुद बंदों को दूंगा. रमजानुल मोबारक पूरे माह इबादत करने का महीना माना जाता है. माह-ए-रमजान में नन्हें रोजेदारों के लिए खुदा-ए-पाक जन्नत का दरवाजा खोल देतें हैं.