देवघर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पालोजाेरी में कक्षा 11वीं में पठन-पाठन के लिए कोई शिक्षक नहीं हैं. इससे मैट्रिक पास कर इंटर में गयी छात्राओं का भविष्य अधर में लटक रहा है. इस स्कूल से मैट्रिक पास करने वाली छात्रा रश्मि मरांडी, ललिता मुर्मू, किरण कुमारी, रूपा कुमारी, चांदनी कुमारी, अन्नु कुमारी, मनीषा […]
देवघर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पालोजाेरी में कक्षा 11वीं में पठन-पाठन के लिए कोई शिक्षक नहीं हैं. इससे मैट्रिक पास कर इंटर में गयी छात्राओं का भविष्य अधर में लटक रहा है. इस स्कूल से मैट्रिक पास करने वाली छात्रा रश्मि मरांडी, ललिता मुर्मू, किरण कुमारी, रूपा कुमारी, चांदनी कुमारी, अन्नु कुमारी, मनीषा कुमारी, उर्मिला कुमारी, शांति कुमारी, निशु कुमारी आदि शुक्रवार को देवघर पहुंची तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा से शिक्षक उपलब्ध कराने की गुहार लगायी.
इन छात्राओं ने कहा कि अगर पठन-पाठन के लिए विद्यालय में शिक्षक उपलब्ध नहीं कराया गया तो हम सभी छात्राएं कक्षा 11वीं में दाखिला नहीं लेंगे. छात्राओं ने लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि कक्षा नवम से 12वीं तक में पढ़ाई के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी है.
इस वजह से छात्राओं को विषयवार पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है. छात्राओं की परेशानी को देखते हुए अविलंब शिक्षक उपलब्ध कराया जाये.
मैट्रिक की परीक्षा में छात्राओं ने किया है उम्दा प्रदर्शन : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर पहुंची पालोजोरी की छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा 2017 में बेहतर प्रदर्शन किया है.
मैट्रिक पास करने वाली रश्मि मरांडी ने 83.6 फीसदी अंक अर्जित की है. वहीं ललिता मुर्मू ने 83.2 फीसदी, किरण कुमारी ने 73.40 फीसदी, रूपा कुमारी ने 61.8 फीसदी, चांदनी कुमारी ने 61.8 फीसदी, अन्नु कुमारी व मनीष कुमार ने 78.6 फीसदी, शांति कुमारी ने 77.8 फीसदी व निशु कुमारी ने 60.80 फीसदी अंक अर्जित की है.
शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. शिक्षकों की कमी को जल्द दूर कर लिया जायेेगा.
– उदय नारायण शर्मा, डीइओ, देवघर