27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में 489 इंदिरा आवास अब तक अधूरे

सारठ : प्रखंड के गरीबों के 489 इंदिरा आवास अब तक पूर्ण नहीं होने से गरीबों को जीवन कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न पंचायतो के गांवों में पिछले पांच वर्षों में लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक के स्वीकृत 489 […]

सारठ : प्रखंड के गरीबों के 489 इंदिरा आवास अब तक पूर्ण नहीं होने से गरीबों को जीवन कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न पंचायतो के गांवों में पिछले पांच वर्षों में लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक के स्वीकृत 489 इंदिरा आवास अपूर्ण पड़े हैं.

वजह राशि की कमी व प्रखंड कार्यालय से सही मोनीटरिंग का अभाव बताया गया. जबकि सरकार व विभाग की ओर से इंदिरा आवास पूर्ण करने का निर्धारित समय दो माह रखा गया है. आवास पूर्ण कराने को लेकर पंचायत सचिवों को कड़ी हिदायत दिये जाने के बाद भी कई पंचायतों में आवास पूर्ण कराने को लेकर वे उदासीन हैं. जिससे की गरीबो को लक्ष्य के अनुसार आवास मुहैया कराने में प्रखंड कार्यालय काफी पीछे है.

75 लाभुकों को आवास पूर्ण करने को लेकर नोटिस : पिछले माह प्रखंड कार्यालय के द्वारा जमुआसोल एवं अन्य पंचायतों के लगभग 75 लाभुकों को चौकीदार के माध्यम से नोटिस भेजी गयी. जिसमें कहा गया है कि लाभुकों ने आवास मद में पहली व कइयों ने दूसरी किस्त लेने के बावजूद आवास का कार्य पूरा नहीं किया गया. नोटिस के बाद 15 दिनो के अंदर आवास कार्य पूर्ण नही करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी एवं राशि वसूली जायेगी.

कहती हैं बीडीओ

इंदिरा आवास अपूर्ण रहने को लेकर बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने कहा कि जब उन्होंने योगदान किया था तब लगभग पंद्रह सौ इंदिरा आवास अपूर्ण थे. उनके लगातार प्रयास एवं निरीक्षण से लगभग एक हजार आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं. शेष आवास जल्द पूर्ण कराने को लेकर पंचायतवार रोस्टर निर्धारित किया गया. पंचायत सचिव को कड़ा निर्देश दिया गया है कि आवास को निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण करायें. जो भी इसमें रुचि नहीं लेेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

वर्षवार अपूर्ण आवास

2012-13 – 22

2012-13 – 67

2013-14 – 114

2014-15 – 103

2015-16 – 183

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें