देवघर: गिरी वनवासी कल्याण परिषद, झारखंड के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में आदिम जनजाति के पुरुष-महिला भक्तों ने बाबा भोले पर जलार्पण कर मंगल कामना की. दोपहर के समय स्थानीय मारवाड़ी कांवर संघ में कल्याण परिषद की ओर से धर्म सभा का आयोजन किया गया.
सभा के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वनवासी परिषद के सुरेश राव कुलकर्णी व ग्राम सभा प्रमुख प्रकाश कामत ने उपस्थित गिरी वनवासियों संबोधित किया. धर्म सभा में विस्तार से धर्म के बारे में चर्चा करने के उपरांत शांति मंत्र उच्चरण के साथ सभा समाप्त हुई.
मंच का संचालन चुंडा मरांडी ने किया. मौके पर मुख्य रुप से गुरुमाता रेखा हेम्ब्रम, डॉ राजकिशोर हांसदा, मुसाफिर विश्वकर्मा, घनश्याम टिबड़ेवाल, प्रदीप बाजला, रामजी पाल सहित सैकड़ों गिरि वनवासी मौजूद थे.