देवघर: मंगलवार का दिन देवघर के लिए अमंगल साबित हुआ. अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की माैत हो गयी. बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास सड़क पर टैंकर से कुचलकर छात्र राहुल कुमार (15) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध जताया. इस दौरान भीड़ को उग्र […]
देवघर: मंगलवार का दिन देवघर के लिए अमंगल साबित हुआ. अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की माैत हो गयी. बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास सड़क पर टैंकर से कुचलकर छात्र राहुल कुमार (15) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध जताया. इस दौरान भीड़ को उग्र होते देख पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी तथा कुछ युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. मृतक छात्र माेहनपुर थाना क्षेत्र के चौफाल गांव का रहनेवाला था.
इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि भीड़ में से कुछ युवक पुलिस के साथ गाली-गलौज कर रहा था. पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. उधर,रांची रिम्स से शव लेकर लौट रही एक एंबुलेंस देवीपुर अंतर्गत सत्संग-भिरखीबाद मोड़ के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन से टकरा गयी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस चालक (गिरिडीह जिलांतर्गत बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोर निवासी) रूपलाल मंडल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं शव के साथ आ रहे एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. तीसरी घटना में बोकारो जिलांतर्गत चंद्रपुरा से बाइक से दुमका आ रहे ससुर गौतम मंडल (50) व दामाद श्रीकांत साहा जगदीशपुर फाटक के आगे सिकटिया जंगल के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये. हादसे में गंभीर रूप से घायल ससुर गौतम मंडल की मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि श्रीकांत का इलाज किया जा रहा है.
लोग बेवजह जाम कर हंगामा कर रहे थे. पेट्रोल भरे टैंकर में आग लगाने की कोशिश व पुलिस को गाली-गलौज भी कर रहे थे. उसी दौरान हल्की सख्ती बरती गयी है तथा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. लाठीचार्ज का आरोप गलत है.
– दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ, देवघर