देवघर : देवघर एयरपोर्ट का कार्य में अब तेजी आ रही है. एयरपोर्ट अथोरिटी अॉफ इंडिया लिमेटेड के प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक देवघर एयरपोर्ट फरवरी-2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा. एयरपोर्ट के तैयार होते ही एक दो महीने के अंदर देवघर से हवाई जहाज उड़ान भरने लगेगा. इसलिए देवघर के लोगों को और यहां आने वाले बाहरी लोगों को हवाई सेवा के लिए 2020 तक इंतजार करना होगा.
Advertisement
2020 में देवघर एयरपोर्ट से उड़ेगा हवाई जहाज
देवघर : देवघर एयरपोर्ट का कार्य में अब तेजी आ रही है. एयरपोर्ट अथोरिटी अॉफ इंडिया लिमेटेड के प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक देवघर एयरपोर्ट फरवरी-2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा. एयरपोर्ट के तैयार होते ही एक दो महीने के अंदर देवघर से हवाई जहाज उड़ान भरने लगेगा. इसलिए देवघर के लोगों को और यहां आने […]
सर्वे का काम पूरा : एएअाइ ने जानकारी दी है कि देवघर एयरपोर्ट के सर्वे का काम पूरा हो गया है. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने जिओ-टेक्निकल व टोपो ग्राफिकल सर्वे का काम इसी कंपनी को दिया गया था. इसके अलावा 10 जून तक जमीनी वर्क, एयरसाइड पेभमेंट वर्कस, ड्रेनेज व बाउंड्री वॉल के काम का प्राक्कलन रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगा.
जुलाई-17 के दूसरे सप्ताह तक मिट्टी भराई और रन-वे वर्क के प्राक्कलन की स्वीकृति मिल जायेगी. काम अक्तूबर-17 तक संबंधित एजेंसी को दिया जायेगा. मई महीने में इनवायरमेंटल इंपैक्ट एसेसमेंट(इआइए) कंसलटेंट बहाल कर दिया गया है. जनसुनवाई पूरी हो गयी है. फाइनल इआइए सुनवाई अभी होना है. 2017-18 वित्तीय वर्ष में एकरारनामे के अनुसार, डीआरडीओ 200 करोड़ में से 10 करोड़ मुहैया करायेगा. इसके अलावा पचास करोड़ राज्य सरकार देगी.
शेष राशि अथाॅरिटी वहन करेगी. अथॉरिटी के मुताबिक, एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित सभी प्रकार के काम 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा. इस तरह से मार्च-अप्रैल माह तक देवघर एयरपोर्ट चालू हो जायेगा और हवाई जहाज यहां से उड़ान भरने लगेगा.
अब तक वन भूमि 8.18 एकड़ हस्तांतरित नहीं
अथोरिटी के अनुसार कई काम राज्य सरकार के स्तर से लंबित है. एयरपोर्ट की जमीन में 8.18 एकड़ वन भूमि है. जिसे अभी तक हस्तांतरित नहीं किया गया है.
इसके अलावा 100 विस्थापितों का पुनर्वास राज्य सरकार को करना है. एयरपोर्ट के पास एचटी व इलेक्ट्रिकल लाइन्स शिफ्ट करने और सड़क के डायवर्सन का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
एयरपोर्ट अथोरिटी अॉफ इंडिया ने दी जानकारी
कंट्रोल टावर व टर्मिनल का काम फरवरी 2020 तक पूरा होगा
जिओ टेक्निकल व टोपो ग्राफिकल सर्वे पूरा
10 जून तक मिल जायेगा मिट्टी भराई, मिट्टी जांच रिपोर्ट व अन्य रिपोर्ट
एएआइ ने देवघर एयरपोर्ट निर्माण की गति तेज की है. कुछ अड़चनें राज्य सरकार के स्तर से है, वह भी जल्द दूर हो जायेगा. जुलाई से एयरपोर्ट का काम धरातल पर दिखने लगेगा. देवघर के लोगों को 2020 में हवाई सेवा का लाभ मिलेगा.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement