चतरा : सिमरिया प्रखंड के डाडी निवासी गुलाम राम के पुत्र सुमन कुमार का चयन दक्षमा फाउंडेशन (स्वंयसेवी संस्था) में हुआ़ राजस्थान के बूंदी जिले के सीतापुर में सुमन दो साल तक इंटर साइंस की पढ़ाई करेगा.
इसके बाद वहां आइआइटी की तैयारी करायी जायेगी. जवाहर नवोदय विद्यालय रांची में हुई टेस्ट परीक्षा में सुमन का चयन किया गया. चतरा नवोदय विद्यालय से इस परीक्षा में आठ छात्रों ने भाग लिया था. प्राचार्य देवेश नारायण ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का दक्षणा फाउंडेशन के लिए चयन किया जाता है. झारखंड से दो बच्चों का चयन किया गया है.
जिसमें एक छात्र गोड्डा का है. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, बंगलोर, पुणो, राजस्थान, हैदराबाद व दादर नगर में पूरे भारत से 346 बच्चों को आइआइटी का कोर्स कराया जायेगा. एक जुलाई से बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी.