चतरा : जिले में रंगों का त्योहार होली सोमवार को हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. लोगों ने जम कर रंग-गुलाल उड़ाय़े पूरा क्षेत्र होली के रंग में सराबोर रहा़ युवकों की टोली डीजे की धुन पर नाचते-गाते रहे. बच्चे, महिलाएं, युवक-युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ घर-घर जाकर लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी़ साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ इस दौरान होली के गीत से पूरा क्षेत्र गूंजयमान रहा.
होली को लेकर सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखा गया़ सुबह से शाम तक बच्चे रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त रह़े जिले के कई जगहों में मटका फोड़ का भी आयोजन किया गया़ इसमें युवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ मटका फोड़ने के लिए युवकों में होड़ लगी रही़ जिले के चतरा, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग, सिमरिया, गिद्धौर, कान्हाचट्टी, पत्थलगड्डा, इटखोरी, टंडवा व मयूरहंड में होली धूमधाम से मनायी गयी़ होली में रंग लगाने को लेकर कुछ जगहों पर छिटपुट मारपीट भी हुई़ इसमें एक दर्जन से अधिक लोग मामूली रूप से घायल हो गय़े.