Advertisement
बारिश के साथ गिरे ओले
रविवार की शाम अचानक बदला मौसम का मिजाज इटखोरी. प्रखंड में रविवार की शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवा व गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई. एक तरफ जहां बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली, वहीं कई घरों में पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क […]
रविवार की शाम अचानक बदला मौसम का मिजाज
इटखोरी. प्रखंड में रविवार की शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवा व गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई. एक तरफ जहां बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली, वहीं कई घरों में पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा नाली का निर्माण नहीं कराये जाने से अधिकांश घरों में सड़क का पानी घुस गया. लोगों ने कई बार नाली निर्माण के लिए कहा था. लोगों में संवेदक के प्रति नाराजगी है. बिचौलियों के कारण नाली का निर्माण नहीं हो सका. ज्ञात हो कि बेतरतीब तरीके से नाली का निर्माण कराया जा रहा था. इससे नाराज लोगों ने काम बंद करा दिया था.
कई घरों को नुकसान: इटखोरी में रविवार को काफी ओला गिरे, जिससे कई घरों को नुकसान हुआ. घंटो तक ओला गिरते रहे. ओला गिरने से किसान काफी चिंतित है.
बिजली गुल: तेज हवा से बिजली गुल हो गया. समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हुई थी.घरों में घुसा पानी, परेशानी: बेमौसम बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इससे लोग काफी नाराज है. लोग अब संवेदक के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. जिन लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुसा, उन्हे बाल्टी से पानी निकालना पड़ा. अगर बरसात से पहले नाली नहीं बनी, तो लोग अपने ही घर में बेघर हो जायेंगे. लाइट गिरी. इधर, राजकीय इटखोरी महोत्सव के दौरान ब्लॉक मोड़ से लेकर मां भद्रकाली मंदिर तक सड़क किनारे लगी लाइट गिर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement