27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वधर्म की तरह करें वनों की रक्षा

इटखोरी : वनों एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सीएफ केके त्रिपाठी ने कहा कि वनों एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा सर्वधर्म की तरह करनी होगी. वन समितियां एवं नागरिक अपनी जिम्मेवारी को समझें. जंगलों की कटाई पर्यावरण के लिए खतरा है. विकास कार्य हों, […]

इटखोरी : वनों एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सीएफ केके त्रिपाठी ने कहा कि वनों एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा सर्वधर्म की तरह करनी होगी.
वन समितियां एवं नागरिक अपनी जिम्मेवारी को समझें. जंगलों की कटाई पर्यावरण के लिए खतरा है. विकास कार्य हों, लेकिन जंगलों को उजाड़ कर नहीं. आरसीसीएफ आरके सिन्हा ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा के लिए सभी को सजग रहना होगा. डीएफओ मधुकर ने कहा कि बेहतर काम करने वाली वन समिति पुरस्कृत की जायेंगी. जिप सदस्य दिलीप साव ने कहा कि आज हम पेयजल के लिए तरसते हैं. चापानल व कुओं का पानी दूषित होता जा रहा है. जंगलों की कटाई के कारण पानी भी शुद्ध नहीं हो रहा है.
मयूरहंड के प्रमुख विक्रम कुमार सिंह ने कहा कि अगर हम सजग नहीं हुए, तो आनेवाले समय में शुद्ध हवा के लिए तरसेंगे. बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जंगल है, तो जीवन है. इस मौके पर रेंजर जगन्नाथ कुमार, पवन सिंह, कैलाश सिंह, सुनील कुमार, वन समिति अध्यक्ष सुधीर सिंह व मुखिया मंजू देवी और मुखिया सीताराम दांगी आदि ने भी अपने विचार रखे.
अशोक का पेड़ लगेगा : सीएफ केके त्रिपाठी ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित महोत्सव स्थल के चारों ओर अशोक का वृक्ष लगाया जायेगा. सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें