Advertisement
झांकी देखने सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा शहर चतरा : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पावन पर्व रामनवमी बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शांति व सौहर्द्र वातावरण में रामनवमी की झांकी निकाली गयी. गाजे-बाजे व डीजे साउंड के बीच राम, सीता, हनुमान आदि की सुंदर व आकर्षक झांकिया व रामलीला […]
जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा शहर
चतरा : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पावन पर्व रामनवमी बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शांति व सौहर्द्र वातावरण में रामनवमी की झांकी निकाली गयी. गाजे-बाजे व डीजे साउंड के बीच राम, सीता, हनुमान आदि की सुंदर व आकर्षक झांकिया व रामलीला का जीवंत चित्रण दर्शनीय बना रहा था. इस दौरान चारों ओर जय श्रीराम व जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से गूंजता रहा. डीजे की धमक के बीच राम नाम की धमकेदार जय-जयकारा गूंजती रही. झांकी देखने के लिए लोगों का जनसैलाब सड़क पर उतर आया.
मौके पर क्लबो के सदस्यों ने लाठी, तलवार, भाला आदि के हैरतअंगेज करतब दिखा कर सभी को अचंभित कर दिया. डीजे के धुन पर रात भर लोग झूमते रहें. झांकी निकलने का सिलसिला 10 बजे रात से शुरू हुआ. जो दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक चला. केसरी चौक पर जिला प्रशासन के ओर से बने मंच पर डीसी संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा के अलावा कई जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे. क्लब के सदस्यों को अनुशासन में रह कर झांकी निकालने की अपील कर रहे थे. इसके पूर्व डीसी व एसपी घूम-घूम कर सुरक्षा का जायजा लेते दिखे.
पुलिस रही सक्रिय: झांकी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात थे. जो हर गतिविधियों पर नजर रखे थे. झांकी देखने आये लोगों को पूरी सुरक्षा प्रदान करते रहे. शहर के नये पेट्रोल पंप से लेकर केसरी चौक, अव्वल मुहल्ला तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. एसपी सुरक्षा का खुद नेतृत्व कर रहे थे. ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी से गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी.
हंटरगंज. रामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को झांकी व जुलूस निकाले गये. अखाड़ा हेरिंग, गोसाइडीह, पिंडरा, नागर, सोहाद, नावाडीह, बोरा मोड़, उरैली के अलावा कई जगहों से अखाड़ा निकाला गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हंटरगंज कॉलेज से राम मंदिर की झांकी निकाली गयी.
झांकी से पहले शस्त्र पूजा की गयी. इसके बाद जुलूस निकाल पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. जय श्रीराम के नारा से पूरा प्रखंड गूंजता रहा. इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा तलवार गड़ासा व लाठी से एक से बढ़ कर हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. कई जगहों पर पानी, शरबत व चना की व्यवस्था की गयी. देर शाम मुख्य बाजार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बीडीओ केके अग्रवाल, सीओ राम सुमन प्रसाद, प्रमुख प्रीति कुमारी, उप प्रमुख संगीता देवी, पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह, मुखिया प्रेम सिंह, पूर्व उप प्रमुख अरुण कुमार सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया के अलावा कई गन्ना महान लोगों को शस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग दल के वीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना भवानी सिंह, अमित पासवान, टुनटुन गुप्ता, मुकेश साव, भरत कुमार, बबलू सिन्हा, मनीष सिंह, शशिभूषण सिंह के अलावा दर्जनों लोगों ने अहम भूमिका निभायी.
पत्थलगडा. प्रखंड में रामनवमी पूजा धूमधाम व शांतिपूर्ण मनायी गयी. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा समितियों द्वारा जुलूस व झांकी निकाली गयी. इससे पूर्व बुधवार की रात रामनवमी पूजा समिति बरवाडीह, नव युवक उपकार समिति बेलहर, शांति क्लब गांधी चौक पत्थलगड्ढा, पूजा समिति सिंघानी द्वारा झांकी निकाली गयी. सुभाष चौक पत्थलगड्ढा, नावाडीह व नोनगांव में मेला लगा. समिति के सदस्यों द्वारा पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. मेला में प्रखंड व्यावसायिक संघ व पत्थलगड्ढा थाना की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. मेले में आये लोगों को चना, गुड़, शरबत व पानी उपलब्ध कराये गये. इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बीडीओ वासुदेव प्रसाद, थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक, बीसीओ अभय कुमार मुस्तेद दिखें. सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement