Advertisement
चतरा में माओवादी परमजीत ने टीपीसी से मिलाया हाथ
रांची : चतरा में सक्रिय भाकपा माओवादी का नक्सली परमजीत ने संगठन छोड़ कर टीपीसी से हाथ मिला लिया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक टीपीसी व परमजीत ने अभी तक इस बात को गोपनीय रखी है. साथ ही टीपीसी के इशारे पर परमजीत अपने दस्ते के साथ चतरा में घटनाओं को अंजाम दे रहा है. […]
रांची : चतरा में सक्रिय भाकपा माओवादी का नक्सली परमजीत ने संगठन छोड़ कर टीपीसी से हाथ मिला लिया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक टीपीसी व परमजीत ने अभी तक इस बात को गोपनीय रखी है. साथ ही टीपीसी के इशारे पर परमजीत अपने दस्ते के साथ चतरा में घटनाओं को अंजाम दे रहा है. वह माओवादी के नाम पर ही बड़ी घटना करने के फिराक में है. ताकि सरकार व पुलिस को यह लगे कि चतरा में एक बार फिर से माओवादियों ने पैर जमाना शुरू कर दिया है और पुलिस टीपीसी के खिलाफ जो छिटपुट कार्रवाई कर रही है, उस पर पहले की तरह रोक लग जाये. उल्लेखनीय है कि पिछले साल सरकार ने टीपीसी के उग्रवादियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की थी.
हाल में चतरा पुलिस ने टीपीसी के कुछ उग्रवादियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की है. पुलिस की कार्रवाई को लेकर पिछले माह टीपीसी के बड़े उग्रवादियों की बैठक लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुई थी. इसमें पुलिस कार्रवाई पर चर्चा की गयी थी और आगे कि रणनीति तैयार की गयी थी. हालांकि अब भी टंडवा-पिपरवार क्षेत्र में टीपीसी के उग्रवादियों द्वारा प्रतिमाह की जा रही करीब 10 करोड़ की अवैध वसूली को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आरोप है कि टीपीसी के उग्रवादी पुलिस की मदद से कोयला ट्रांसपोर्टरों से वसूली करते हैं.
कांके रोड के होटल में बैठक करते उग्रवादी
टीपीसी के कई शीर्ष उग्रवादी लगातार रांची आते हैं. रांची के कांके रोड के एक होटल में बैठक करते हैं. होटल का एक कर्मचारी का टीपीसी से बेहतर संबंध है. टीपीसी के एक उग्रवादी ने कांके रोड में ही फ्लैट खरीदा है. उसकी मुखिया पत्नी भी रांची में रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement