Advertisement
मंगला जुलूस निकला जयकारों से गूंजा शहर
चतरा. रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस मंगलवार को निकाला गया. इसमें काफी संख्या में रामभक्त शामिल हुए. हिंदू वीर संघ के नेतृत्व में निकले मंगला जुलूस में कई क्लब के लोग शामिल हुए. गोरक्षणी परिसर से निकल कर झांकी के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया. ताशा पार्टी व डीजे के भक्ति व देशभक्ति गीतों […]
चतरा. रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस मंगलवार को निकाला गया. इसमें काफी संख्या में रामभक्त शामिल हुए. हिंदू वीर संघ के नेतृत्व में निकले मंगला जुलूस में कई क्लब के लोग शामिल हुए. गोरक्षणी परिसर से निकल कर झांकी के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया. ताशा पार्टी व डीजे के भक्ति व देशभक्ति गीतों पर रामभक्त झूमते रहें. इस दौरान जय श्री राम, जय हनुमान व राम जी की निकली सवारी समेत अन्य भक्ति गीत व नारे से पूरा शहर झूम उठा. युवकों ने केसरिया पगड़ी बांध कर हाथों में झंडा व पारंपारिक हथियार लेकर शहर में भ्रमण किया. इस बार रामनवमी पर लगभग दो दर्जन क्लबों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. क्लब के सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी की जा रही हैं.
सिमरिया. रामनवमी महापर्व को लेकर मंगलवार की शाम धर्मवीर क्लब बानासाड़ी व पुराना अखाड़ा बाजार टांड़ सिमरिया द्वारा गाजे-बाजे के साथ मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस अखाड़ा से निकल कर संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचा. जहां क्लब के सदस्यों ने पूजा-अर्चना की.
इस दौरान जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा. सदस्यों ने श्री राम व हनुमान जी का ध्वज लेकर चौक-चौराहों का भ्रमण किया. मौके पर रमन साव, मनोरंजन महाजन, दिलीप यादव, शिबू यादव, ज्योति आर्यन, मुकेश सिंह भील सिंह, रवि वर्मा, दयानिधि सिंह, संजय सिंह, दिलीप केशरी, सुबोध पांडेय, प्रशांत पाठक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement