Advertisement
50 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल नष्ट
एसपी के नेतृत्व में चलाया गया पोस्ता नष्ट अभियान कुंदा : कुंदा थाना क्षेत्र के चार गांव इचाक, पचंभा, रजवार व चिलोई गांव में मंगलवार को पुलिस ने करीब 50 एकड़ वन भूमि में लगायी गयी पोस्ता की फसल को नष्ट किया. अभियान एसपी अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें एएसपी अश्विनी […]
एसपी के नेतृत्व में चलाया गया पोस्ता नष्ट अभियान
कुंदा : कुंदा थाना क्षेत्र के चार गांव इचाक, पचंभा, रजवार व चिलोई गांव में मंगलवार को पुलिस ने करीब 50 एकड़ वन भूमि में लगायी गयी पोस्ता की फसल को नष्ट किया. अभियान एसपी अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें एएसपी अश्विनी कुमार मिश्रा, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट अमित कोले, एसएनए नकवी, हंटरगंज इंस्पेक्टर रामअवध सिंह, कुंदा व प्रतापपुर के मदन पासवान, कुंदा थाना प्रभारी शंकर लकड़ा, हंटरगंज के मनोरंजन प्रसाद सिंह, चतरा के गिरिशदत मिश्र, नारकोटिव कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी, जोरी थाना प्रभारी शिव गोप समेत कई जिला बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए. अभियान के दौरान पुलिस ने सुदूरवर्ती पहाड़ व नदियों से घिरे उक्त पहुंच कर पोस्ता की खेती को नष्ट किया. अधिकारियों ने दो ट्रैक्टर से पोस्ता की खेती को नष्ट कराया. अफीम की खेती नष्ट होने से तस्कारों को लगभग करोड़ों रुपये का नुकसान होने की बात बतायी जा रही है.
पुलिस ने पोस्ता की खेती में उपयेाग किये जाने वाले दो सेट पंप को भी जब्त किया. पोस्ता की खेती के आसपास बने कुरहा को पुलिस ने आग के हवाले कर दिया. एसपी ने बताया कि जिले में पोस्ता नष्ट अभियान चलाया जा रहा है. जिले के किसी भी क्षेत्र में लगे पोस्ता को नष्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं द्वारा पोस्ता नष्ट अभियान चलाया जा रहा है, जो एक अच्छी पहल है.
पुलिस को देख अफीम तस्कर घर छोड़ भागे: पुलिस को देख चारों गांवों के अफीम तस्कर परिवार संग अपने-अपने घर छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये. इसके बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement