23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंध्याकरण ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद दो महिला की मौत

एक की स्थिति गंभीर परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप चतरा. कुंदा प्रखंड के सिकिदाग पंचायत में दो महिलाओं की मौत मंगलवार को हो गयी. दोनों महिलाओं ने 10 जनवरी को प्रतापपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे बंध्याकरण शिविर में ऑपरेशन कराया था. वहीं एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. […]

एक की स्थिति गंभीर परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

चतरा. कुंदा प्रखंड के सिकिदाग पंचायत में दो महिलाओं की मौत मंगलवार को हो गयी. दोनों महिलाओं ने 10 जनवरी को प्रतापपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे बंध्याकरण शिविर में ऑपरेशन कराया था. वहीं एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बंध्याकरण के दौरान चिकित्सकों द्वारा ठीक से ऑपरेशन नहीं करने की बात कही है. ऑपरेशन के सात दिन बाद दोनों महिला की मौत हो गयी. मृतक महिलाओं में 35 वर्षीय गहनी देवी (पति- जगदीश भुइयां), ग्राम लुकुइया और 32 वर्षीय सबिता देवी (पति- योगेंद्र भुइयां), लोटवा शामिल हैं, जबकि प्रभु भुइयां के पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

परिजनों ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान रहने व खाने पीने का कोई व्यवस्था शिविर में नहीं थी. चिकित्सकों ने जल्दी बाजी में ऑपरेशन किया, जिसके दोनों की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने उपायुक्त से इसकी जांच कर चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड में ऑपरेशन करानेवाली महिलाएं डरी व सहमी हुई हैं. दूसरी ओर, प्रतापपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुणोदय कुमार ने बताया कि चिकित्सक सह सर्जन डॉ एसएन सिंह द्वारा शिविर में महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था. उन्होंने परिजनों के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि ठंड लगने से दोनों महिलाओं की मौत हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें