21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बच्चों के सही मार्गदर्शक: जिप सदस्य

सिमरिया : प्रखंड संसाधन केंद्र में खंडस्तरीय शिक्षक समागम प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी व बीइइओ शैलेंद्र सिंह ने किया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि शिक्षक बच्चों के सही मार्गदर्शक होते हैं. उनकी मेहनत और लगन से ही बच्चे लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. उन्होंने शिक्षकों को […]

सिमरिया : प्रखंड संसाधन केंद्र में खंडस्तरीय शिक्षक समागम प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी व बीइइओ शैलेंद्र सिंह ने किया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि शिक्षक बच्चों के सही मार्गदर्शक होते हैं. उनकी मेहनत और लगन से ही बच्चे लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी सहयोग करने को कहा. बीइइओ ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यालय में बच्चों के बीच खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने लाये.
उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही. कार्यक्रम में शिक्षकों के बीच 100, 200 मीटर दौड़, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद, क्विज, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर बीपीओ मोहन साहू, सुनील कुमार, पंकज गुप्ता, मो इलियास, शिक्षक संजय सिंह, सहदेव साहु, मंटू श्रीवास्तव, अमर कुमार, धर्मेंद्र नाथ शर्मा, ध्रुवनाथ शर्मा, प्रद्युमन साहू, रूपक अंबष्ट, मनोज राणा, सीताराम, फनीश्वर यादव, सुरेश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें