लावालौंग. प्रखंडस्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में किया गया. उदघाटन बीपीओ संदीप कुमार ने किया. कार्यक्रम में प्रखंड के 140 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान दौड़, बोरा दौड़, चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण, वाद-विवाद, लंबी छलांग, ऊंची छलांग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बीपीओ ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में मानसिक विकास होता है.
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जरूरी है. कार्यक्रम में सफल छात्र-छात्राओं को जिलास्तरीय समागम में भेजा जायेगा. जिला से चयनित होने पर राज्यस्तरीय समागम में भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में एकाउंटेंट पंकज कुमार, रामजी राम, संतोष कुमार, विकास चंद्रा, अमित कुमार गुप्ता, सीआरपी देवदत्त आर्य, महेंद्र कुमार, शिक्षक झमन साव, राकेश कुमार, अर्जुन साव समेत कई लोग उपस्थित थे.
सफल छात्र-छात्राएं: छह से आठ वर्ग में 100 मीटर के दौड़ में करमा कुमार, सुनीता कुमारी, 200 मीटर दौड़ में प्रदीप कुमार, मधु कुमारी, 400 मीटर दौड़ में उमेश कुमार तुरी, लालो कुमारी, 800 मीटर दौड़ में कुलदीप कुमार, सीमा कुमारी, लंबी कूद में हीरा मुंडा, नीतू कुमारी शामिल हैं.
चित्रांकन प्रतियोगिता में मोनिका कुमारी, भाषण में रूपेश कुमार, वाद विवाद में संजु कुमारी, निबंध में सोनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कक्षा तीन से पांच वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम सुरेंद्र कुमार, रितू कुमारी, 200 मीटर की दौड़ में ललन कुमार, प्रीती कुमारी, बोरा दौड़ में धनेश्वर कुमार, प्रीती कुमारी, चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम श्रृष्टि कुमारी रही.
अव्यवस्था के बीच हुआ बाल समागम: इटखोरी. प्रखंड में बुधवार को अव्यवस्था के बीच बाल समागम आयोजित हुआ. इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए. समागम का उदघाटन प्रमुख गुड़िया देवी व बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह ने किया. इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद आयोजित किये गये. विज्ञान मेला, गणित मेला, चित्रांकन प्रतियोगिता तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, दौड़ व छलांग (कूद) प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बाल समागम में राज्य सरकार के निर्देशों की अनदेखी की गयी.
प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले बच्चों को अपराह्न तीन बजे तक ना तो पानी मिला और ना ही जलपान (नास्ता). बच्चों को भूखे रहना पड़ा.
उठ कर चली गयी मुख्य अतिथि: समारोह की मुख्य अतिथि प्रमुक गुड़िया देवी प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही उठ कर चली गयी. उन्होंने दीप प्रज्जवलित की सिर्फ अौपचारिकता पूरी की. उसके बाद बिना खेल शुरू हुए ही चली गयी.