Advertisement
अफीम की खेती नष्ट करने के लिए बनी विशेष रणनीति
प्रशासन, वन विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हंटरगंज : थाना परिसर में गुरुवार को अफीम उन्मूलन को लेकर पुलिस, वन विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने की. बैठक में क्षेत्र में हो रहे अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट करने को लेकर विशेष राणनीति […]
प्रशासन, वन विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक
हंटरगंज : थाना परिसर में गुरुवार को अफीम उन्मूलन को लेकर पुलिस, वन विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने की. बैठक में क्षेत्र में हो रहे अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट करने को लेकर विशेष राणनीति बनायी गयी.
इसके तहत अफीम की खेती नष्ट करने के साथ-साथ शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही. अफीम की खेती पर सेटेलाइट की नजर रहने की बात कही. अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है. पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अफीम की खेती की जानकारी पुलिस को देंगे. इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. वहीं वन विभाग को वन क्षेत्र में हो रहे अफीम की खेती से संबंधित सूची तैयार कर पुलिस को सौंपने की बात कही. यह टास्क एक सप्ताह के अंदर पूरा करने को कहा गया. इसके बावजूद क्षेत्र में अफीम की खेती पाये जाने पर संबंधित पंचायत प्रतिनिधि व वनकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी.
इसको लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वार शराब तस्करी का भी मामला उठाया गया. एसडीपीओ ज्ञान रंजन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार से ही सघन छापामारी चलाने की बात कही. मौके पर इंस्पेक्टर रामअवध सिंह, रेंजर सूर्यभूषण कुमार, जोरी थाना प्रभारी शिव गोप, एसआइ माइकल मरांडी, जिप सदस्य जितेंद्र रजक, मुखिया प्रेम सिंह, बसंती पन्ना, नंदकिशोर वर्मा, दीपा भारती, राजेंद्र यादव के अलावा दर्जनों जनप्रतिनिधि व पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement