चतरा : गोदामों में अनाज उपलब्ध नहीं होने के कारण कई प्रखंडों में बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारियों को मार्च माह तक का ही अनाज दिया गया है. ज्ञात हो कि जिले में 31 हजार क्विंटल अनाज का उठाव हर माह होता है.
छह गोदाम, एक प्रबंधक
जिले में छह गोदाम है. मगर सिर्फ सिमरिया में गोदाम प्रबंधक है. शेष जगह टंडवा में एमओ वकार अहमद, चतरा में एमओ राम बहादुर सिंह, प्रतापपुर में लावालौंग के एमओ सुरीन सोरेन, इटखोरी में एमओ सुनील कुमार व हंटरगंज में एमओ चंद्र भूषण अंबष्ट एजीएम के प्रभार में हैं. सभी एमओ को दुकान निरीक्षण के साथ-साथ अनाज वितरण व अनाज उठाव कराने की भी जिममेवारी दी गयी है.
अन्य मद का अनाज डीलरों को दिया जायेगा : इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मयूख ने कहा कि जिले के गोदाम में रखे अन्य मद के अनाज को डीलरों को उपलब्ध कराया जायेगा. ट्रक एसोसिएशन के साथ बैठक कर मामले को सलटाने का प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही ढुलाई कार्य प्रारंभ होगा.