हंटरगंज : प्रखंड के बिहिया बेला गांव में आपसी विवाद में दो गुटों में हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. घायलों में खेमन यादव, उमेश यादव, नरेश यादव, कन्हैया यादव, धनेश्वरी देवी (एक पक्ष) व दूसरे पक्ष के बासुदेव यादव, देवकलिया देवी, गिरधारी यादव व उपेंद्र यादव शामिल हैं.
खेमन यादव ने दूसरे पक्ष के लोगों पर घर में आग लगाने का भी आरोप लगाया. अगलगी में पांच कमरे की बांस-बल्ली के अलावा खपरा व अन्य सामान जल गया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है खेमन ने खुद आग लगायी. दोनों पक्ष द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.