19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा जमा करने व बदलने के लिए जुटी भीड़

सबसे अधिक भीड़ भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में थी ग्राहक पैसा एक्सचेंज करने के लिए धक्का-मुक्की करते देखे गये सभी बैंकों में किये गये थे सुरक्षा के इंतजाम चतरा : केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 का नोट बंद करने के बाद गुरुवार को जिले के सभी बैंकों में पैसा जमा करने व पुराने […]

सबसे अधिक भीड़ भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में थी
ग्राहक पैसा एक्सचेंज करने के लिए धक्का-मुक्की करते देखे गये
सभी बैंकों में किये गये थे सुरक्षा के इंतजाम
चतरा : केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 का नोट बंद करने के बाद गुरुवार को जिले के सभी बैंकों में पैसा जमा करने व पुराने नोट बदलने के लिए दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. सभी बैंकों में देर शाम तक ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रही. सबसे अधिक भीड़ भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में देखी गयी. ग्राहक पैसा एक्सचेंज करने के लिए धक्का-मुक्की करते देखे गये. हालांकि सभी बैंकों में सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. एसडीपीओ ज्ञान रंजन व अन्य पुलिस पदाधिकारी बैंक घूम-घूम कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे.
सुबह आठ बजे से ही ग्राहक बैंकों में पहुंचने लगे, जो शाम आठ बजे तक भीड़ लगी रही. बैंक कर्मी पैसा एक्सचेंज करने में ग्राहकों से आधार कार्ड, वोटर आइडी, पैन कार्ड आदि का ओरिजनल कार्ड देख कर ही पैसा दे रहे थे. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में ग्राहक बैंक पहुंचे. 500 व 1000 का नोट बंद होने से दूसरे दिन भी बाजार में कारोबार प्रभावित रहा. सरकार ने 31 दिसंबर तक पुराने नोट को खाते में जमा करने व नोट बदलने का समय निर्धारित किया है. नोट बंद होने से व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
शहर के व्यावसायिक, सब्जी दुकान, किराना दुकान, कपड़ा दुकान समेत अन्य दुकानों में पुराने नोट पर सामान देना बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में गुरुवार को सिर्फ पैसा जमा लिया गया, लोग अपने घरों में रखे 500 व 1000 का नोट बैंकों में जमा किया. ग्राहकों ने बताया कि आज सिर्फ पैसा जमा लिया गया, निकासी नहीं हुई. बैंक में नया नोट नहीं आने के कारण पैसा नहीं दिया गया.
ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में भी दिन भर रही अफरा-तफरी: ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक बीओआइ की शाखा है. कई लोगों को अपने खाता में रकम जमा करते देखे गये. स्थानीय पुलिस दिन भर बैंक के आसपास गश्त लगाती रही. कई जगहों पर पैसा जमा करने को लेकर ग्राहक आपस में ही भिड़ गये. मैनेजर के हस्तक्षेप से लोग शांत हुए. पहली बार बैंकों में इस तरह की भीड़ देखी गयी, जो अपने घरों में रखे नोट को लेकर बैंक में जमा करने पहुंचे थे. महिलाएं भी बैंक पहुंच कर अपने-अपने खाता में पैसा जमा किये. बैंक के अलावा डाकघरों में भी पैसा जमा करने वालों की भीड़ लगी रही. डाक घर में भी पैसे बदले गये.
10, 20, 50, 100 रुपये का नोट लोगों को उपलब्ध कराया गया. बाजार में 500 व 1000 का नोट नहीं चलने से साप्ताहिक हाटों में इसका असर देखा गया. किसानों को भी इसका नुकसान हुआ. नया नोट नहीं होने के कारण लोग सब्जी व आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी नहीं कर पाये. जिले के सिमरिया, लावालौंग, कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, टंडवा, इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा, गिद्धौर प्रखंड के सभी बैंकों में पैसा जमा व निकासी करने वालों की भीड़ लगी रही.
नहीं हुई निकासी, खिड़की से किये पैसे जमा: मयूरहंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक मयूरहंड में ग्राहकों को 500 व 1000 रुपये के नोट जमा करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक कर्मियों द्वारा बैंक का मुख्य द्वार नहीं खोले जाने के कारण लोगों ने खिड़की से ही अपने-अपने नोटों को जमा किया. यहां पर निकासी की सुविधा नहीं थी. बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मी तैनात थे. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व एसआइ साकिर खान घूम-घूम कर सभी बैंकों का जायजा लिया. बैंक का मुख्य द्वार बंद रहने व पैसे की निकासी का कारण शाखा प्रबंधक से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार कर गये.
इटखोरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से भ्रष्टाचार व अर्थव्यवस्था में काला धन को समाप्त करने के लिए 500 व 1000 हजार के नोट को गैर कानूनी घोषित किये जाने के बाद गुरुवार को बैंक खोल दिया गया.
बैंक खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्राहकों ने कतार में खड़े होकर 500 व 1000 के नोटों को बैंक में जमा करने के लिए सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक एसबीआइ इटखोरी, करमा, बीओआइ इटखोरी, गोलकाबर, झारखंड ग्रामीण बैंक इटखोरी, पीतिज व मयूरहंड आदि बैंकों में लोगों की भीड़ लगी रही. सबसे अधिक परेशानी वृद्धों को हुई. बैंक व ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान तैनात थे. बैंकों में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसकी पूरी व्यवस्था की गयी थी. बीओआइ शाखा प्रबंधक कैलाश प्रसाद मोदी ने बताया कि ग्राहकों को बैंक में सभी तरह की सुविधा दी जा रही है. बैंक में जमा व निकासी की पूरी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें