Advertisement
380 विद्यार्थियों को पगड़ी बांध दी गयी उपाधि
दो दिवसीय दीक्षा समारोह सह जलसा-ए-दस्तार बंदी संपन्न चतरा : आजाद नगर स्थित वसी आजाद मैदान में आयोजित दो दिवसीय जलसा-ए-दस्तार बंदी का समापन प्रार्थना (दुआ) के साथ किया गया. कार्यक्रम में देश के कई प्रख्यात इसलामिक विद्वान शामिल हुए. मौके पर अरबी कॉलेज के दीक्षा समारोह में लगभग 380 विद्यार्थियों को पगड़ी बांध कर […]
दो दिवसीय दीक्षा समारोह सह जलसा-ए-दस्तार बंदी संपन्न
चतरा : आजाद नगर स्थित वसी आजाद मैदान में आयोजित दो दिवसीय जलसा-ए-दस्तार बंदी का समापन प्रार्थना (दुआ) के साथ किया गया. कार्यक्रम में देश के कई प्रख्यात इसलामिक विद्वान शामिल हुए.
मौके पर अरबी कॉलेज के दीक्षा समारोह में लगभग 380 विद्यार्थियों को पगड़ी बांध कर उपाधि दी गयी. इसमें 225 को हाफिज व 154 को आलिम की उपाधि प्रदान की गयी. मौके पर ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव व मदरसा के संरक्षक हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी, उत्तरप्रदेश जौनपुर स्थित मदरसा हुसैनिया लाल दरबाजा के मोहतमीन मौलाना तौफिक जौनपुरी समेत अन्य इसलामिक विद्वानों ने अरबी कॉलेज में तालिम हासिल करनेवाले युवकों को पगड़ी बांध कर उपाधि दी. उपाधि प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को कुरान व हदीस की किताबें दी गयी. कार्यक्रम में झारखंड, बिहार, ओड़िशा, उत्तरप्रदेश, बंगाल समेत अन्य राज्यों से लगभग 10 हजार लोग शामिल हुए.
हजरत मौलाना सैयद रहमानी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर सभी लोगों तक तालिम पहुंचाना है. अरबी कॉलेज के प्राचार्य मुफ्ती नजरे तौहिद ने बताया कि इससे पूर्व 1996 में मदरसा रसीदुल उलुम का दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया था. 20 वर्ष बाद पुन: जलसा-ए-दस्तार बंदी का आयोजन कार्यक्रम में शामिल लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement