28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायर जलाया, चक्का जाम किया

इटखोरी : इटखोरी को अनुमंडल बनाये जाने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार को भी अपना आंदोलन जारी रखा़ लोगों ने टायर जला कर राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया़ अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इटखोरी में चक्का जाम किया गया़ व्यवसायियों ने भी दुकानें बंद का […]

इटखोरी : इटखोरी को अनुमंडल बनाये जाने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार को भी अपना आंदोलन जारी रखा़ लोगों ने टायर जला कर राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया़ अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इटखोरी में चक्का जाम किया गया़ व्यवसायियों ने भी दुकानें बंद का आंदोलन का समर्थन किया.
सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चक्का जाम रहा़ बाद में एसडीओ सतीश चंद्रा व बीडीओ विनोद प्रजापति के आश्वासन पर लोगों ने चक्का जाम व धरना समाप्त किया़ इस दौरान प्रमुख ऋषिबाला ने कहा कि राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि हमारे धैर्य की परीक्षा न लें. लोगों को उग्र होने के लिए मजबूर न करें. हमारी मांग को नहीं माना गया, तो आंदोलन अनवरत जारी रहेगा़ जिप सदस्य सुषमा देवी ने कहा कि क्षेत्र के नेता हम सभी को छलना बंद करें. प्रखंड के लोग एकजुट
होकर आंदोलन जारी रखेंग़े
भाजपा अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि हमलोग अपना हक मांग रहे हैं. शांति पूर्वक हक नहीं मिला, तो आंदोलन कर अपना हक लेंग़े सभा को राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सिंह, आजसू युवा जिलाध्यक्ष संदीप सिन्हा, डोमन राणा, सुनीता देवी, लक्ष्मी सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि टुन्नी सिंह, कॉलेज के सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह, डॉ रामलखन दांगी, महेंद्र पांडेय, नेमधारी यादव, सुभाष सिंह, हलधर सिंह, प्रवीण सिंह सहित आजसू, भाजपा, सीपीआइ व अभाविप के सदस्यों ने भी संबोधित किया़
जेवीएम के लोग नहीं हुए शामिल :
अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित चक्का जाम आंदोलन में विधायक जय प्रकाश भोक्ता के अनुपस्थित रहने से लोगों में नाराजगी है़ जेवीएम का कोई भी सदस्य आंदोलन में शामिल नहीं हुआ़
विद्यार्थियों ने समर्थन दिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य व अन्य छात्र संगठनों ने सरकारी कार्यालयों को बंद कराया़ विद्यार्थियों ने भी आंदोलन का समर्थन किया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें