27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटे लोग

पत्थलगड्डा : नावाडीह के बुध नदी छठ घाट की गुरुवार को साफ-सफाई की गयी. जेसीबी मशीन लगा कर छठ व्रतियों को आनेवाली सड़क बनायी गयी. मुखिया मेघन दांगी के नेतृत्व में छठ घाट की साफ-सफाई व सड़क की मरम्मत करायी गयी. इस कार्य में हिंदुस्तान क्लब के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर कर हिस्सा लिया. […]

पत्थलगड्डा : नावाडीह के बुध नदी छठ घाट की गुरुवार को साफ-सफाई की गयी. जेसीबी मशीन लगा कर छठ व्रतियों को आनेवाली सड़क बनायी गयी. मुखिया मेघन दांगी के नेतृत्व में छठ घाट की साफ-सफाई व सड़क की मरम्मत करायी गयी. इस कार्य में हिंदुस्तान क्लब के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर कर हिस्सा लिया. मुखिया श्री दांगी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी छठ घाट की साफ-सफाई करायी गयी है. साथ ही विद्युत सज्जा करायी जा रही है.
नावाडीह, बाजोबार, कांशीबार, डमौल आदि गांव के काफी संख्या में छठव्रती भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचते हैं. छठ घाट पर पूजा अर्चना भी करते हैं. छठ घाट के साथ-साथ यहां स्थित बासुदेव मठ का भी रंग-रोगन व सफाई की गयी. सफाई अभियान में पंसस राजेश दांगी, हिन्दुस्तान क्लब के सदस्य राकेश राणा, रंजय दांगी, पिंटू, परमेश्वर प्रसाद, पंकज विश्वास के अलावा कई लोग शामिल थे.
कान्हाचट्टी. चिरिदीरी मुखिया मीना देवी के नेतृत्व में गुरुवार को कान्हाचट्टी छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. बड़ी संख्या में युवाओं ने घाट के किनारे गंदगी की साफई की. इसके बाद छठ व्रतियों के लिए सीढ़ी नुमा स्थान बनाया गया व तालाब के चारों ओर सुरक्षा घेरा व लाइट लगायी गयी. मुखिया ने बताया कि छठ घाट जाने वाले रास्ते में डेढ़ किमी तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था लगायी जा रही है. साथ ही जगह-जगह पर तोरण द्वार भी बनाया जा रहा है. पूरे कान्हाचट्टी बाजार में एक ही छठ घाट है. इसमें कान्हाचट्टी, कान्हाकला, चिरिदीरी, सिमराडीह, बेलाटांड़ के छठ व्रती पहुंचते है. मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, उपमुखिया बबलू केसरी, प्रकाश सिंह, सच्चिदानंद सिंह, तापेश्वर सिंह समेत कई लोग
शामिल थे.
टंडवा. आम्रपाली पिकेट में कार्यरत आइआरबी के जवानों ने कुमडांगखुर्द छठ घाट में सफाई अभियान चलाया. आइआरबी समादेष्टा मदन मोहन लाल के निर्देशानुसार चलाये गये सफाई अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक मोहन सिंह मुंडा ने किया. जवानों ने पूरे छठ घाट के अलावा आसपास की भी सफाई की. मौके पर श्री मुंडा ने लोगों को छठ घाट के आसपास गंदगी नहीं फैलाने की बात की. मौके पर मृत्युंजय कुमार, प्रेम कुमार, जयराम सिंह, ओमप्रकाश, विनोद, गोपाल मौजूद थे.
टंडवा. पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर सफाई कार्य का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने लोगों से नाली का पानी का बहाव सड़कों पर रोके व छठ घाट के आसपास गंदगी नहीं फैलाने का आग्रह किया. मौके पर सुभाष दास, विकास भूषण, अजीत नायक, संतोष नायक, बालेश्वर नायक उपस्थित थे.
मयूरहंड. प्रखंड के परोरिया गांव के छठ तालाब में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. तालाब के बीच में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. पूजा समिति द्वारा इसकी तैयारी कर ली गयी है. मयूरहंड में छठ को लेकर काफी उत्साह है. गली मुहल्लों में छठ के गीत गूंज रहे है.
इटखोरी बाजार में दिन भर लगा रहा जाम : इटखोरी. छठ पर्व को लेकर बाजार में इन दिनों भीड़ बढ़ गयी है. सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे आवाजाही में काफी परेशानी होती है. गुरुवार को इटखोरी बाजार में जाम लगा रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी भारी वाहनों के गुजरने से होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें